newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UGC: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर बहाली के लिए यूजीसी ने तय किया क्राइटेरिया, अब सिर्फ ये लोग ही बन सकेंगे टीचर!

UGC: यूजीसी ने बताया कि सभी उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए सहायक प्रोफ़ेसर के पदों पर सीधी भर्ती हेतु न्यूनतम मानदंड तय कर दिया गया है।

नई दिल्ली। यूजीसी यानी कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पदों पर बहाली हेतु मिनिमम क्राइटेरिया तय कर दिया है। यूजीसी ने इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के माध्यम से दी है। यूजीसी ने बताया कि सभी उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए सहायक प्रोफ़ेसर के पदों पर सीधी भर्ती हेतु न्यूनतम मानदंड तय कर दिया गया है।

अब न्यूनतम योग्यता इतनी

यूजीसी के नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पद पाने के लिए न्यूनतम योग्यता के रूप में NET या SET या SLET पास करना जरूरी होगा। इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को सीधे तौर पर असिस्टेंट प्रोफेसर के पर बहाल किया जाएगा। UGC का ये नया नोटिफिकेशन 1 जुलाई 2023 से लागू कर दिया गया है।

2021 वाले नियुक्ति से संबंधित बदलाव रद्द

यूजीसी ने अपने रेगुलेशन 2018 में बदलाव करते हुए यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पदों पर नियुक्ति को लेकर नियमों को बदला है। इन नियमों को यूजीसी रेगुलेशन 2023 के अंतर्गत बदला गया है। नए नियम के मुताबिक, सभी उच्च एकेडमिक इंस्टिट्यूट्स में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए मिनिमम क्राइटोरिया NET या SET या SLET हो गई है। इसके अलावा साल 2021 में किए गए नियुक्ति से संबंधित बदलावों को भी रद्द कर दिया गया है।