newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board 10th-12th Result 2021: यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

UP Board 10th-12th Result 2021: परिक्षा के नतीजों को इसपर निश्चित किया जा रहा है। कक्षा 12 के छात्रों का रिजल्ट कक्षा 10 के अंकों (50 प्रतिशत वेटेज) और कक्षा 11 के स्कोर (40 प्रतिशत) और प्री-बोर्ड परीक्षा (10 प्रतिशत) के आधार पर किया जा रहा है।

नई दिल्ली। यूपी बोर्ड (UP Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट (10th-12th Results) नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल 10वीं में 99.55% और 12वीं में 97.88% छात्र पास हुए हैं। आप अपना रिजल्ट चैक करना चाहते हैं तो आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर चैक कर सकते हैं। बता दें, कोरोना को देखते हुए इस साल केंद्र सरकार ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। जिसके बाद यूपी बोर्ड ने भी परीक्षा न कराने का फैसला लिया था। परीक्षाओं को रद्द किए जाने के बाद रिजल्ट मार्किंग फॉर्मूले पर तैयार किए गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल करीब 30 लाख छात्रों को 12वीं और 26 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा देने के लिए बैठने वाले थे।

result

कैसे किया गया मूल्यांकन

परीक्षा के नतीजों को इसपर निश्चित किया गया है। कक्षा 12 के छात्रों का रिजल्ट कक्षा 10 के अंकों (50 प्रतिशत वेटेज) और कक्षा 11 के स्कोर (40 प्रतिशत) और प्री-बोर्ड परीक्षा (10 प्रतिशत) के आधार पर किया गया है। दूसरी ओर कक्षा 10 के छात्रों का रिजल्ट कक्षा 9 (50 प्रतिशत) और प्री-बोर्ड परीक्षा (50 प्रतिशत) के नंबरों के आधार पर किया गया है। हालांकि जो भी रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें परीक्षा देने का भी मौका मिलेगा।