UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 Out: उत्तराखंड बोर्ड 2023 का रिजल्ट हुआ घोषित, दसवीं में सुशांत और बारहवीं में तनु चौहान ने मारी बाजी

UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 Out: वहीं अगर पिछले साल UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2022 के 10वीं परीक्षा की बात करें तो इसमें 77.47 प्रतिशत छात्रों को सफलता हासिल हुई थी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में 77 फीसदी छात्र पास हुए थे। कक्षा 10 में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा था, लड़कियां 84.06 फीसदी पास हुई थी।

Avatar Written by: May 25, 2023 12:42 pm

नई दिल्ली। इन दिनों दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट की घोषणा होती जा रही है। जहां कई राज्यों के रिजल्ट की घोषणा हो चुकी है। अब इसी बीच उत्तराखंड के भी दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट को आउट कर दिया गया है। कितने समय से इंतजार कर रहे है छात्र-छात्राएं अब अपना रिजल्ट देख सकती है। यूके बोर्ड रिजल्ट 2023 ने परिषद के रामनगर स्थित कार्यालय में रिजल्ट को घोषित किया है। इस साल बोर्ड के परीक्षा में कई  छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। 2.59 लाख छात्रों ने इस बार परीक्षा के लिए फॉर्म भरे थे। इस साल 10वीं में 85.17 प्रतिशत और वहीं 12वीं में 80.98 प्रतिशत छात्र-छात्राएं का रिजल्ट बेहतर आया है।

UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 का रिजल्ट

वहीं अगर पिछले साल UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2022 के 10वीं परीक्षा की बात करें तो इसमें 77.47 प्रतिशत छात्रों को सफलता हासिल हुई थी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में 77 फीसदी छात्र पास हुए थे। कक्षा 10 में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा रहा था, लड़कियां 84.06 फीसदी पास हुई थी, वहीं लड़कों का प्रतिशत 71.12 था। अब आज यानी 25 मई को UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 का रिजल्ट भी आ चुका है।

उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल में सुशांत ने मारी बाजी

UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 के हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित हो चुका है। इसके परिणाम के बाद सुशांत का नाम सबसे ज्यादा चर्चित है क्योंकि इन्होंने उत्तराखंड बोर्ड में टॉप किया है। देहरादून में शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने और रामनगर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परिणामों की घोषणा की है। जहां हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया। वहीं दूसरे स्थान पर 98.80 अंकों के साथ आयुष सिंह रावत और रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के रोहित पांडे और टिहरी गढ़वाल की शिल्पी ने 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट में तनु चौहान ने मारी बाजी

वहीं UBSE Uttarakhand Board 10th 12th Result 2023 के इंटरमीडिएट के परिणामों की बात करें तो आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी जसपुर, यूएसनगर की तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत के साथ पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं जीजीआईसी चिनियालीसौड़, उत्तरकाशी की हिमानी ने 97.00 फीसदी प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही तीसरे स्थान में राज मिश्रा, जो कि एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएसनगर के है उन्होंने 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।