नई दिल्ली। CBSE बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं कब शुरू होंगी परीक्षार्थी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड भी जल्द ही पेपर करवाने को लेकर जोर-शोर से तैयारी में जुटा हुआ है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एग्जाम्स 15 फरवरी 2025 से होंगे। वहीं बात करें परीक्षाओं की डेट शीट की तो इससे जुड़ी सभी जानकारियां CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी कर दी cbse.gov.in जाएंगी। परीक्षार्थी इस वेबसाइट पर जाकर डेटशीट की अपडेट चेक कर सकेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट पर रखें नजर
बोर्ड के अनुसार 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरु हो जाएंगी। हालांकि ये कन्फर्म नहीं है कि दोनों क्लासिज की परीक्षाएं एक ही दिन आरंभ होंगी या डेट एक-दो दिन आगे पीछे हो सकती हैं। जो भी अभ्यर्थी इस बार पेपर देने वाले हैं वो सभी विषयों की डिटेल्ड डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर देखते रहें। इसके अलावा किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट या फेक न्यूज पर यकीन न करें। इसके बाद भी अगर डेटशीट से संबंधित कोई कंफ्यूजन हो तो सीधे अपने स्कूल के हेल्प डेस्क पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं।
कब आयोजित होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं?
बोर्ड के मेंस एग्जाम से पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं होती हैं। छात्रों के मन में इनकी डेट को लेकर भी कई प्रकार के सवाल हैं, मसलन, प्रैक्टिकल कब से शुरू हो रहे हैं, और इसको लेकर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में क्या कहा गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार विंटर स्कूलों में प्रैक्टिकल और इंटरनल असेसमेंट 5 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच कराए जाएंगे। इसके अलावा अन्य स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से भी आरंभ होंगी। अगर आपको अपनी तैयारी और बेहतर करनी हो तो बोर्ड सैंपल पेपर 2025 cbseacademic.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
How to download CBSE Board 2025 Exam Date sheet: कैसे करें डेटशीट को डाउनलोड?
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए आप आसानी से बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को डाउनलोड कर पाएंगे..
- CBSE बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर “Examination” टैब पर क्लिक करें।
- “CBSE बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025” विकल्प चुनें।
- विषयवार डेट्स चेक करें और डेटशीट डाउनलोड करें।
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए डेटशीट का प्रिंटआउट निकाल लें।
44 लाख से भी अधिक छात्र देंगे परीक्षा..
साल 2025 में सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा में 44 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। इन सभी छात्रों को फिलहाल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2025 का इंतजार है। सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं न सिर्फ भारत में, बल्कि विदेशों में भी आयोजित की जाती हैं, जहां सीबीएसई से संबद्ध स्कूल संचालित हैं। इन सभी जगहों पर भी परीक्षाएं एक ही समय पर आयोजित की जाएंगी। गौरतलब है कि साल 2023 में सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट दिसंबर के मध्य में जारी की गई थी, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी डेटशीट दिसंबर में ही आएगी।