newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah Files Nomination : गृहमंत्री अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन, इस सीट की खास बात जानते हैं आप…

Amit Shah Files Nomination : बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली गांधी सीट से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी सांसद रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गांधीनगर सीट पर वोटर हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने आज गुजरात की गांधीनगर सीट से नामांकन भरा। बीजेपी का गढ़ मानी जाने वाली गांधीनगर लोकसभा सीट हमेशा से ही वीआईपी सीट रही है। इस सीट की खास बात यह है कि यहां से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी भी सांसद रह चुके हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गांधीनगर सीट पर वोटर हैं। 2019 में अमित शाह यहीं से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे।

अब 2024 के चुनाव के लिए एक बार फिर गांधीनगर सीट पर नामांकन भरने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, मुझे बहुत गर्व है कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी जैसे लोगों ने जिस सीट का प्रतिनिधित्व किया, बीजेपी ने मुझे उस सीट का प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी सौंपी है। अमित शाह ने कहां जिस सीट से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मतदाता हैं, मुझे उस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व का मौका मिला है। अहमदाबाद शहर से 35 किलोमीटर पूर्वोत्तर में गांधीनगर साबरमती नदी के तट पर बसाया गया है। गांधीनगर लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। साल 1989 से अभी तक इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा है।

1989 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी की ओर से सबसे पहले शंकर सिंह वाघेला ने यहां से जीत दर्ज की थी। इसके बाद अगले चुनाव में बीजेपी के कद्दावर नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी यहां से पहली बार जीतकर लोकसभा पहुंचे। पांच साल बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इस सीट से चुनाव लड़े जीत हासिल की। हालांकि बाद में उन्होंने लखनऊ सीट बरकरार रखी और गांधीनगर को छोड़ दिया। इसके बाद गांधी नगर सीट पर हुए उपचुनाव में भी बीजेपी के विजय पटेल ने जीत दर्ज की। इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी ने लगातार पांच बार 1998, 1999, 2004, 2009, 2014 के लोकसभा चुनाव में गांधीनगर सीट पर जीत हासिल करते हुए यहां का प्रतिनिधित्व किया। साल 2019 में अमित शाह यहीं से जीतकर संसद पहुंचे और अब एक बार फिर उन्होंने इसी सीट पर नामांकन दाखिल किया है।