newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhojpuri Singer Pawan Singh Expelled From BJP: भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह को बीजेपी से निकाला गया, काराकाट सीट पर एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ने पर कार्रवाई

Bhojpuri Singer Pawan Singh Expelled From BJP: बीजेपी ने इससे पहले पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर टीएमसी उम्मीदवार और मशहूर एक्टर रहे शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ टिकट दिया था। बीजेपी से टिकट मिलने के अगले दिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

पटना। भोजपुरी गायक और एक्टर पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निकाल दिया है। पवन सिंह ने एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय के तौर पर नामांकन दाखिल किया है। बिहार बीजेपी इकाई के प्रभारी अरविंद शर्मा ने पवन सिंह को चिट्ठी लिखकर पार्टी से निष्कासित किए जाने की जानकारी दी है। पवन सिंह को भेजी चिट्ठी में लिखा है कि आप एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। ये पार्टी विरोधी गतिविधि है। इस कारण बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर आपको पार्टी से निकाला जा रहा है। खबर लिखे जाने तक भोजपुरी गायक की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

बीजेपी ने इससे पहले पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर टीएमसी उम्मीदवार और मशहूर एक्टर रहे शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ टिकट दिया था। बीजेपी से टिकट मिलने के अगले दिन पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। बताया जा रहा है कि पवन सिंह बिहार की आरा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। बाद में पवन सिंह ने अपनी मां का हवाला देते हुए कहा था कि वो चुनाव लड़ेंगे। जिसके बाद बिहार की काराकाट सीट से पवन सिंह ने नामांकन दाखिल किया था। काराकाट सीट पर लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को वोट पड़ने हैं।

Upendra Kushwaha
बिहार की काराकाट सीट से उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए ने उम्मीदवार बनाया है।

पवन सिंह ने जब काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, तो एनडीए के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा ने भी उनके खिलाफ बयान दिया। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पवन सिंह सिर्फ सोशल मीडिया में ताकत दिखाकर जनता को भरमाने का काम कर रहे हैं। अब पवन सिंह को बीजेपी ने निकाल दिया है, तो वोटरों के दिमाग से ये बात तो निकल जाएगी कि काराकाट सीट पर एनडीए का असल उम्मीदवार आखिर कौन है। हालांकि, पवन सिंह का फैन बेस भी बिहार में तगड़ा है। ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा के लिए वहां का मैदान चुनौती से भरा जरूर हो गया है।