नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी आरजेडी का घोषणापत्र आज जारी किया जिसमें उन्होंने 1 करोड़ लोगों को रोजदार देने समेत कई बड़े वादे किए हैं। आरजेडी ने अपने इस घोषणा पत्र जिसको परिवर्तन पत्र का नाम दिया है। अपने घोषणा पत्र में किए वादों को लेकर आरजेडी पर अब बीजेपी और जेडीयू ने पलटवार किया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के परिवार ने यह नहीं बताया है कि 1 करोड़ लोगों को रोजगार देने के नाम पर वे कितनी जमीन लेंगे।
#WATCH Patna: On RJD’s manifesto, Bihar Deputy Chief Minister Samrat Choudhary says, “Lalu Prasad’s family has not told how much land they will take in the name of providing employment to 1 crore people… Lalu Yadav’s entire family can only do corruption and they have made a… pic.twitter.com/HxI190X8Sp
— ANI (@ANI) April 13, 2024
सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि लालू यादव का पूरा परिवार केवल भ्रष्टाचार कर सकता है और उन्होंने भ्रष्टाचार करने के लिए ये रोडमैप बनाया है कि 1 करोड़ युवाओं को रोजगार का सपना दिखाकर उनकी जमीनें कैसे अपने नाम पर लिखवाई जाएं। बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तो आरजेडी के घोषणा पत्र को लेकर तेजस्वी यादव के आईक्यू लेवल पर ही सवाल खड़ा कर दिया। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी के परिवर्तन पत्र से उनके आईक्यू लेवल का पता चलता है जो चुनाव तो 23 सीट पर लड़ रहे हैं और बात करते हैं पूरे देश में 1 करोड़ लोगों को नौकरी देने की।
Watch: BJP spokesperson Neeraj Kumar says, “Tejashwi’s IQ level is low, it is evident from the manifesto; their manifesto is a bundle of lies.” pic.twitter.com/mHA5fYgZow
— IANS (@ians_india) April 13, 2024
बीजेपी नेता ने कहा कि आरजेडी का घोषणा पत्र सिर्फ झूठ का पुलिंदा है और कुछ नहीं। ये जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं और आरजेडी ने हमेशा से यही किया है। इनको सच्चाई मालूम है कि परिवर्तन को कुछ होना नहीं है इसीलिए अपने मन को संतुष्टि देने के लिए परिवर्तन पत्र नाम रख लिया। बीजेपी नेता ने कहा कि आज देश की जनता मोदी जी के साथ है। जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है न कि इनके झूठ के पुलिंदे परिवर्तन पत्र पर। वहीं आरजेडी के ‘परिवर्तन पत्र’ में 1 करोड़ लोगों को नौकरियां देने के वादे पर जेडीयू भी तंज कसने से पीछे नहीं रही। जेडीयू नेता विजय चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने सिर्फ 1 करोड़ लोगों को रोजगार की बात कही, शुक्र है 20 करोड़ नहीं बोला, इसके लिए धन्यवाद।
#WATCH Patna, Bihar: On the promise of providing 1 crore jobs in RJD’s ‘Parivartan Patra’, JDU leader Vijay Chaudhary says, “He (Tejashwi Yadav) did not say 20 crores, thanks for this.” pic.twitter.com/0nKrnMZ9o7
— ANI (@ANI) April 13, 2024