नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए लगातार प्रचार कर रहे हैं। सोशल मीडिया और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वो बीजेपी के कार्यकर्ताओं से भी जुड़े हुए हैं। मोदी अपने चुनाव प्रचार में हर बार गारंटी की बात करते हैं। मोदी कहते हैं कि गारंटी पूरा होना ही उनकी गारंटी है। अब मोदी की गारंटी को बीजेपी लोकसभा चुनाव में जन-जन तक पहुंचाने का काम करने जा रही है। बीजेपी देशवासियों को बताएगी कि मोदी ने अपनी किन गारंटियों को पूरा किया है और भविष्य में कौन सी गारंटियां वो पूरी करने वाले हैं।
साल 2014 में जब बीजेपी ने मोदी के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव लड़ा, तो उसने घोषणापत्र का नाम बदलकर संकल्प पत्र किया था। बीजेपी ने चुनावों में संकल्प बताने और इन संकल्पों में से कितने पूरे हुए, उसकी जानकारी देना शुरू किया था। अब बीजेपी एक बार फिर चुनाव के लिए संकल्प पत्र की जगह मोदी की गारंटी वाली बातों को जनता के सामने लाने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस बार संकल्प पत्र की जगह जनता के सामने मोदी की गारंटी पेश करने वाली है। मोदी की गारंटी वाले पत्र में बीजेपी बताएगी कि मोदी ने किन लक्ष्यों को हासिल किया है और वो किन लक्ष्यों को अपनी तीसरी बार की सरकार में गारंटी के साथ पूरा करने जा रहे हैं।
बीजेपी ने मोदी की गारंटी यानी घोषणापत्र को तैयार करने के लिए टीम भी बना दी है। इस टीम का नेतृत्व रक्षा मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को दिया गया है। बताया जा रहा है कि 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले दौर की वोटिंग के लिए प्रचार बंद होने से पहले ही मोदी की गारंटी के नाम से घोषणापत्र को बीजेपी जारी करेगी। इसमें मोदी सरकार के पिछले काम के अलावा तीसरी बार सरकार बनने पर पूरे किए जाने वाले लक्ष्यों के बारे में बताया जाएगा। बीजेपी के संकल्प में राम मंदिर था। राम मंदिर बन चुका है। 370 खत्म करने के लक्ष्य को भी बीजेपी हासिल कर चुकी है। अब उसके पुराने लक्ष्यों में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी बड़ा मुद्दा रह गया है। उत्तराखंड में बीजेपी यूसीसी ले आई है। राजस्थान और असम में भी यूसीसी के लिए बीजेपी की राज्य सरकारों ने काम करना शुरू कर दिया है।