newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

EC Told Why BJP’s Tag On EVM : पश्चिम बंगाल में ईवीएम पर लगा था बीजेपी का टैग, टीएमसी ने की कार्रवाई की मांग, चुनाव आयोग का जवाब सुन हुई बोलती बंद

EC Told Why BJP’s Tag On EVM : चुनाव आयोग ने अपने जवाब में बताया कि ईवीएम को कमीशन करते हुए एक कॉमन टैग पर सभी पार्टियों के उम्मीदवारों से हस्ताक्षर करवाए जाते हैं। इन ईवीएम को कमीशन करते समय सिर्फ बीजेपी के कैंडिडेट उपलब्ध थे, इसलिए इसपर उनके हस्ताक्षर मौजूद हैं। चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होती है और इसकी वीडियोग्राफी की जाती है ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

नई दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बांकुड़ा जिले में मतदान के दौरान बीजेपी का टैग लगी ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। इस बात की ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की। हालांकि ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने जो जवाब दिया उसके बाद उनका मुंह बंद हो गया।

दरअसल ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से बीजेपी का टैग लगी ईवीएम की फोटो अपने आफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग को टैग किया गया और आयोग से इस बारे में सवाल पूछा गया। ममता बनर्जी का आरोप है कि बीजेपी अपने टैग लगी ईवीएम के जरिए चुनाव में छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रही है। टीएमसी की ओर से चुनाव आयोग से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।

इसके बाद चुनाव आयोग ने टीएमसी के इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जवाब दिया। चुनाव आयोग का जवाब सुनकर टीएमसी के बीजेपी पर लगाए गए आरोप धरे के धरे रह गए और बिना जानकारी बात को मुद्दा बनाने के लिए मुंह भी हो गया। चुनाव आयोग ने अपने जवाब में बताया कि ईवीएम को कमीशन करते हुए एक कॉमन टैग पर सभी पार्टियों के उम्मीदवारों से हस्ताक्षर करवाए जाते हैं। इन ईवीएम को कमीशन करते समय सिर्फ बीजेपी के कैंडिडेट उपलब्ध थे, इसलिए इसपर उनके हस्ताक्षर मौजूद हैं। चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होती है और इसकी वीडियोग्राफी की जाती है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। आपको बता दें कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल समय-समय पर ईवीएम को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। उनका आरोप है कि ईवीएम से छेड़छाड़ के जरिए बीजेपी मतदान में गड़बड़ कर देती है। हालांकि जिन राज्यों में इनकी सरकार है वहां ईवीएम पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ा जाता।