नई दिल्ली। देशभर में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बांकुड़ा जिले में मतदान के दौरान बीजेपी का टैग लगी ईवीएम का इस्तेमाल किया गया। इस बात की ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की। हालांकि ममता बनर्जी को चुनाव आयोग ने जो जवाब दिया उसके बाद उनका मुंह बंद हो गया।
Smt. @MamataOfficial has repeatedly flagged how @BJP4India was trying to rig votes by tampering with EVMs.
And today, in Bankura’s Raghunathpur, 5 EVMs were found with BJP tags on them.@ECISVEEP should immediately look into it and take corrective action! pic.twitter.com/aJwIotHAbX
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) May 25, 2024
दरअसल ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से बीजेपी का टैग लगी ईवीएम की फोटो अपने आफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग को टैग किया गया और आयोग से इस बारे में सवाल पूछा गया। ममता बनर्जी का आरोप है कि बीजेपी अपने टैग लगी ईवीएम के जरिए चुनाव में छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रही है। टीएमसी की ओर से चुनाव आयोग से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की गई।
(2/1) While commissioning, common address tags were signed by the Candidates and their agents present. And since only BJP Candidate’s representative was present during that time in the commissioning hall, his signature was taken during commissioning of that EVM and VVPAT. pic.twitter.com/54p78J2jUe
— CEO West Bengal (@CEOWestBengal) May 25, 2024
इसके बाद चुनाव आयोग ने टीएमसी के इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए जवाब दिया। चुनाव आयोग का जवाब सुनकर टीएमसी के बीजेपी पर लगाए गए आरोप धरे के धरे रह गए और बिना जानकारी बात को मुद्दा बनाने के लिए मुंह भी हो गया। चुनाव आयोग ने अपने जवाब में बताया कि ईवीएम को कमीशन करते हुए एक कॉमन टैग पर सभी पार्टियों के उम्मीदवारों से हस्ताक्षर करवाए जाते हैं। इन ईवीएम को कमीशन करते समय सिर्फ बीजेपी के कैंडिडेट उपलब्ध थे, इसलिए इसपर उनके हस्ताक्षर मौजूद हैं। चुनाव आयोग ने ये भी बताया कि पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होती है और इसकी वीडियोग्राफी की जाती है ताकि पारदर्शिता बनी रहे। आपको बता दें कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल समय-समय पर ईवीएम को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। उनका आरोप है कि ईवीएम से छेड़छाड़ के जरिए बीजेपी मतदान में गड़बड़ कर देती है। हालांकि जिन राज्यों में इनकी सरकार है वहां ईवीएम पर हार का ठीकरा नहीं फोड़ा जाता।