newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi’s Road Show : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जय श्रीराम और मोदी-मोदी के लगे नारे

PM Narendra Modi’s Road Show : रोड शो की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमटी गुरुद्वारे पहुंचे और यहां मत्था टेका। इसके बाद यहीं से भव्य रोड शो शुरू हुआ जिसमें पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुले रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे जहां उन्होंने रोड शो में हिस्सा लिया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ रहे। रोड शो की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुमटी गुरुद्वारे पहुंचे और यहां मत्था टेका। इसके बाद यहीं से भव्य रोड शो शुरू हुआ जो संत नगर चौराहे से होता हुआ कालपी रोड पर जाकर समाप्त हुआ।

खुले रथ पर सवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबे इस रोड शो में उनके समर्थकों का हुजूम देखने लायक रहा। हर कोई बस मोदी की एक झलक पाने को उतावला दिखा। हर तरफ बस जय श्री राम के उद्घोष के साथ मोदी-मोदी का ही नारा गूंज रहा था। जहां-जहां से मोदी का काफिला गुजरा वहां जगह-जगह रथ पर पुष्पवर्षा की गई। मोदी ने कई जगह रुक-रुक कर लोगों का अभिवादन स्वीकारा।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए चकेरी एयरपोर्ट के बाहर से ही लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया था। चकेरी एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गाड़ी का दरवाजा खोलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद चकेरी एयरपोर्ट से लेकर गुमटी नम्बर पांच गुरुद्वारे तक पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों तरफ और रास्ते में पड़ने वाले घरों की छतों पर बड़ी संख्या में लोग खड़े रहे।

प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन किया गया था। चकेरी एयरपोर्ट से लेकर शहर भर में जहां से भी प्रधानमंत्री का काफिला गुजरना था वहां चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कालपी रोड पर शोड के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी का काफिला वहां से सीधे चकेरी एयरपोर्ट के लिए निकल गया, इस दौरान भी सीएम योगी आदित्यनाथ उनके साथ रहे। वहां से प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली तो मुख्यमंत्री योगी लखनऊ के लिए रवाना हो गए।