newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP on Rahul Gandhi’s Nomination : पहले कहते थे, डरो मत, अब कह रहे अमेठी से लड़ो मत, राहुल गांधी को लेकर बीजेपी का कटाक्ष, सुनिए किसने, क्या कहा

BJP on Rahul Gandhi’s Nomination : राहुल गांधी के अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए तंज कसा है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी के नाम को लेकर चल रहे कयासों का दौर अब खत्म हो चुका है। जैसा कि अंदाजा लगाया जा रहा था कि राहुल गांधी अमेठी से फिर से चुनाव लड़ेंगे लेकिन कांग्रेस ने नया दांव खेलते हुए तय किया कि राहुल अमेठी की जगह रायबरेली से ताल ठोकेंगे। वहीं अमेठी से गांधी परिवार के करीबी के. एल. शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। 25 साल बाद ऐसा हुआ है कि अमेठी से गांधी परिवार का कोई शख्स चुनाव नहीं लड़ रहा है। राहुल गांधी के अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। बीजेपी का दावा है कि अमेठी से पहले ही हार चुके राहुल गांधी अब रायबरेली से भी हारेंगे।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले अमेठी से हारकर वायनाड भागे। अब उनको डर सता रहा है कि वो वायनाड से हारेंगे तो रायबरेली आ रहे हैं लेकिन उन्हें यहां भी हार का सामना करना पड़ेगा। वहीं यूपी के दूसरे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इंडी गठबंधन के सबसे नेता राहुल गांधी का रायबरेली भागने से बीजेपी की जीत और इंडी गठबंधन की हार सुनिश्चित हो गई है।

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के हमीरपुर प्रत्याशी अनुराग ठाकुर बोले, राहुल गांधी कहते थे ‘डरो मत, डरो मत’, अब अमेठी से वायनाड और वायनाड से रायबरेली तक उनके डर का पता चलता है, हार उन्हें हर जगह ले जा रही है। वह अपनी बहन प्रियंका गांधी को न्याय नहीं दिला पा रहे थे क्योंकि एक तरफ रॉबर्ट वाड्रा भी टिकट मांग रहे थे और दूसरी तरफ पार्टी की मांग प्रियंका गांधी की थी।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, राहुल जी आप कहते थे डरो मत-डरो मत, अब कह रहे हो अमेठी से लड़ो मत। उन्होंने कहा कि मुझे राहुल के जीजी और प्रियंका गांधी के पति राबर्ट्र वाड्रा के लिए बुरा लग रहा है जिन्होंने खुलकर अमेठी से टिकट मांगी लेकिन कांग्रेस ने उनको नजरअंदाज कर दिया।

तेलंगाना से बीजेपी नेता के. लक्ष्मण ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की पूरी प्रजा ने राहुल को अमेठी से हराकर पिछली बार भगाया। वायनाड जाकर पिछली बार वे जीतकर आए। अब केरल की पूरी प्रजा को उनके बारे में पता चल गया क्योंकि उन्होंने वायनाड के लोगों को भी धोखा दिया। आज वे वायनाड में हारने वाले हैं इसलिए रायबरेली भाग गए। रायबरेली के लोग भी उन्हें जरूर सबक सिखाएंगे।

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, राहुल गांधी देश के किसी कोने से चुनाव लड़ लें, जनता का विश्वास उन्हें नहीं मिल रहा है और वे डरे हुए हैं। ऐसे लोग जो ईमानदारी से विपक्ष की भूमिका भी नहीं निभा पाए वो कैसे देश का नेतृत्व करने का सपना देख रहे हैं। राहुल गांधी बुरी तरह से चुनाव हारेंगे और वे राजनीति में अस्वीकृत किए जा चुके हैं।