नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उत्तराखंड के विकास और राज्य को लाभ पहुंचाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नीयत सही तो नतीजे भी सही। पीएम ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आप सोचते होंगे मोदी इतना काम कैसे करता है तो मैं आपको बता दूं, मोदी मौज करने के लिए नहीं, मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है। मोदी आपके लिए मेहनत करने के लिए पैदा हुआ है इसीलिए जो पिछले दस सालों में हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ।
“You might wonder why Modi, who is doing so much work, doesn’t get tired… Well, if someone else were there, they would have fun, but Modi was born to work hard for you..,” says PM Narendra Modi at the Rudrapur rally in Uttarakhand pic.twitter.com/YvCjwvbH8X
— IANS (@ians_india) April 2, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का प्रेम और अपनत्व जग जाहिर है। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाकर सबसे आगे लेकर जाना है। इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में जो विकास हुआ, वो तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। तब तक न रुकना है, न थकना है। बीते 10 सालों में उत्तराखंड का जितना विकास हुआ है उतना आजादी के बाद के 60-65 साल में भी नहीं हुआ है।
#WATCH | PM Modi addresses a public rally in Rudrapur, Uttarakhand
“After staying out of power for just 10 years, they (Congress) have started talking about igniting fire in India. Will you punish such people? This time don’t let them be in the field. Congress doesn’t have… pic.twitter.com/TX9wSEZPHb
— ANI (@ANI) April 2, 2024
पीएम ने कहा कि मोदी ने भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत का मतलब है, लोगों की कमाई बढ़ेगी, नौकरी के अवसर बढ़ेंगे, गांव-शहर में सुविधा बढ़ेगी, इसका बड़ा फायदा उत्तराखंड को भी होगा। पीएम मोदी ने कहा कि मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं, खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं। इसलिए मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी- देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं, है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा, मैं तुमको शीश नवाता हूं।
VIDEO | Here’s what PM Modi (@narendramodi) said while addressing a public rally in Rudrapur, Uttarakhand.
“You all know that PM Modi has given the guarantee to make India the world’s third-largest economic power. This means that people’s income will increase, they will get… pic.twitter.com/V6Q6sykCpu
— Press Trust of India (@PTI_News) April 2, 2024