newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Loksabha Chunav Himachal : मंडी में कंगना रनौत को टक्कर देंगे विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने किया ऐलान

Loksabha Chunav Himachal : कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य का नाम पार्टी नेतृत्व को दिया गया, जिस पर एकराय बन गई है। जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसकी घोषणा करेंगे।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस की सुक्खू सरकार में कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह चुनाव मैदान में उतरेंगे। दिल्ली में कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक के बाद विक्रमादित्य सिंह की मां और मंडी से मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने इस बात का अनौपचारिक रूप से ऐलान किया। प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य का नाम पार्टी नेतृत्व को दिया गया, जिस पर एकराय बन गई है। जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इसकी घोषणा करेंगे।

आपको बता दें कि बीजेपी ने जब से कंगना रनौत को टिकट दी है तभी से कंगना रनौत और विक्रमादित्य सिंह के बीच नोक झोक चालू है। पहले विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर बीफ खाने का आरोप लगाया। जिसके बाद कंगना ने उन पर पलटवार करते हुए लोगों के सामने सफाई देते हुए कहा था कि न तो मैं बीफ खाती हूं और न लाल मांस। कंगना ने कहा कि पहले मेरे चरित्र पर लांछन लगाया गया और फिर बीफ खाने का आरोप लगाया, लेकिन मैं इन झूठे आरोपों से डरकर पीछे हटने वाली नहीं हूं। इसके बाद कल ही कंगना ने चुनावी प्रचार के दौरान विक्रमादित्य सिंह पर तंज कसते हुए उन्हें छोटा पप्पू कह दिया।

कंगना ने कहा कि मेरे छोटे भाई विक्रम मुझसे नाराज ही रहते हैं। मैंने उनको इतना प्यारा नाम दिया राजा बेटा, उससे भी खफा हैं। मैंने उनको बोला राजा बाबू, उससे भी खफा हैं। कंगना बोलीं हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से कोई हमारी तुलना करे तो हम गदगद हो जाएं। मगर हमने उनकी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से तुलना कर दी, उनको छोटा पप्पू क्या बोल दिया वो तो मुंह फुला के बैठ गए। दूसरी ओर कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन वह जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है।