newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lalu Yadav Gets Jolt: लालू यादव को इस मुस्लिम नेता ने दिया झटका, गंभीर आरोप लगाकर छोड़ी आरजेडी

Lalu Yadav Gets Jolt: चर्चा इसकी है कि डॉ. अशफाक करीम अब सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का दामन थाम सकते हैं। बताया जा रहा है कि अशफाक करीम लोकसभा चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने से नाराज होकर लालू यादव से छिटके हैं। उनकी चिट्ठी में भी इसके संकेत मिल रहे हैं।

पटना। लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव को एक मुस्लिम नेता ने झटका दिया है। आरजेडी के पूर्व राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम ने पार्टी छोड़ दी है। अशफाक करीम ने लालू यादव को अपने इस्तीफे की चिट्ठी भेजी है और इसमें गंभीर आरोप लगाया है। अशफाक करीम ने इस्तीफे की चिट्ठी में लालू यादव को लिखा है कि आप जातीय जनगणना का दावा करते रहे और कहते रहे कि जितनी जिसकी भागीदारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी। अशफाक ने अपने इस्तीफे में लिखा है कि आपने इसके बाद भी मुस्लिमों का हक मारा है।

अशफाक करीम के इस्तीफे से बिहार के सीमांचल इलाके में आरजेडी को लोकसभा चुनाव के दौरान मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। चर्चा इसकी है कि डॉ. अशफाक करीम अब सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का दामन थाम सकते हैं। अपने इस्तीफे की चिट्ठी में अशफाक करीम ने लालू यादव को लिखा है कि आपने मुस्लिमों को उनकी आबादी के लिहाज से सम्मानजनक हिस्सेदारी नहीं दी है। ऐसे हालात में आरजेडी के साथ राजनीति करने संभव नहीं है। अशफाक करीम ने बीती 4 अप्रैल को आरजेडी से नाराजगी के संकेत दिए थे। इसके बाद उन्होंने शुक्रवार को लालू यादव को अपना इस्तीफा भेज दिया। अशफाक करीम के बारे में बताया जा रहा है कि कटिहार लोकसभा सीट से वो चुनाव लड़ना चाहते थे।

डॉ. अहमद अशफाक करीम आरजेडी की तरफ से राज्यसभा के सांसद भी रहे।

हिंदी अखबार दैनिक हिंदुस्तान के मुताबिक अशफाक को लालू यादव ने निर्दलीय लड़ने को बोल दिया था। इसपर अशफाक करीम राजी नहीं थे। कटिहार लोकसभा सीट महागठबंधन में बंटवारे के कारण कांग्रेस के पास चली गई। अशफाक करीम को आरजेडी की तरफ से राज्यसभा में भी नहीं भेजा गया। माना जा रहा है कि इन्हीं वजहों से वो लालू यादव और तेजस्वी यादव से नाराज हो गए। अब सबकी नजर इस पर है कि अशफाक करीम अगला कदम क्या उठाते हैं।