newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Beat Rahul Gandhi And Opposition In Campaigning: लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रचार में पीएम मोदी ने मारी बाजी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा समेत अन्य नेता रहे बहुत पीछे

PM Modi Beat Rahul Gandhi And Opposition In Campaigning: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में नेताओं ने दिन और रात एक कर दिया। एक-एक दिन में दिग्गज नेताओं ने कई रैलियां कीं। इसके अलावा रोड शो भी तमाम किए। इनमें बीजेपी के लिए प्रचार की कमान जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने संभाली। वहीं, विपक्ष के लिए प्रचार का मुख्य जिम्मा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कंधों पर दिखा।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में नेताओं ने दिन और रात एक कर दिया। एक-एक दिन में दिग्गज नेताओं ने कई रैलियां कीं। इसके अलावा रोड शो भी तमाम किए। इनमें बीजेपी के लिए प्रचार की कमान जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने संभाली। वहीं, विपक्ष के लिए प्रचार का मुख्य जिम्मा राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कंधों पर दिखा। इस बार लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं को 75 दिन प्रचार का मौका मिला। इससे पहले 2019 में प्रचार के लिए 68 दिन मिले थे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद पूरे देश को मथा। देश में तमाम जगह वो गए और 206 रैलियां, ईवेंट और रोड शो किए। मोदी ने यूपी में सबसे ज्यादा 31 रैलियां और रोड शो किए। बिहार में उन्होंने 20 रैलियों और रोड शो में हिस्सा लिया। जबकि, महाराष्ट्र में 19 और पश्चिम बंगाल में मोदी ने 18 रैलियां और रोड शो किए। इसके अलावा मोदी ने अलग-अलग मीडिया संस्थानों को 80 इंटरव्यू भी दिए। अगर 2019 का आंकड़ा देखें, तो मोदी ने तब लोकसभा चुनाव के दौरान 145 रैलियां और रोड शो किए थे। मोदी के बाद बीजेपी के अन्य नेताओं के प्रचार का आंकड़ा देखें, तो अमित शाह ने 115 जनसभाएं कीं। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 87 रैलियों में हिस्सा लिया। यूपी के सीएम योगी ने 205 जनसभाएं की। इनमें 159 यूपी में रहीं।

अब विपक्ष के दिग्गज नेताओं की लोकसभा चुनाव रैलियों और रोड शो की भी जानकारी आपको देते हैं। विपक्ष की तरफ से राहुल गांधी ने 107 रैलियां और रोड शो किए। वहीं, प्रियंका गांधी ने 140 से ज्यादा रोड शो और रैलियां कीं। उन्होंने 100 इंटरव्यू भी दिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 100 रैलियां और 20 प्रेस कॉन्फ्रेंस किए। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 69 रैलियां की। उन्होंने 4 रोड शो भी किए। ममता बनर्जी ने 61 रैलियां और कई रोड शो किए।