newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Interview: इलेक्टोरल बॉण्ड से लेकर अंबानी-अडानी की सरकार तक, देखिए विपक्ष के हर आरोप पर पीएम मोदी का जवाब

PM Modi Interview: राहुल के अडानी-अंबानी सरकार संबंधी मुद्दे पर पीएम मोदी से सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने बीते 10 साल में उनकी सरकार के जरिए गरीबों के लिए किए जा रहे कामों को गिनाया। उन्होंने पूछा कि ये सारे काम क्या किसी उद्योगपति को फायदा देने के लिए किए हैं।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ताजा इंटरव्यू दिया है। पीएम मोदी ने ये इंटरव्यू थांती टीवी नाम के तमिलनाडु के न्यूज चैनल को दिया है। इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने तमाम मुद्दों और खुद पर लगने वाले आरोपों का जवाब दिया है। मोदी ने इस इंटरव्यू में अडानी-अंबानी की सरकार से लेकर इलेक्टोरल बॉण्ड मामले में सवालों का जवाब दिया। उन्होंने दक्षिण भारत के लगातार दौरों के बारे में भी सवालों का जवाब दिया।

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी लगातार आरोप लगाते हैं कि पीएम मोदी अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए काम करते हैं। राहुल के अडानी-अंबानी सरकार संबंधी मुद्दे पर पीएम मोदी से सवाल पूछा गया था। इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने बीते 10 साल में उनकी सरकार के जरिए गरीबों के लिए किए जा रहे कामों को गिनाया। मोदी ने गरीबों के लिए किए जा रहे हर काम को गिनाते हुए पलटकर पूछा कि क्या ये किसी उद्योगपति को फायदा देने के लिए किया गया है? इसी तरह मोदी से इलेक्टोरल बॉण्ड के मसले पर सवाल पूछा गया। पीएम मोदी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि किसी व्यवस्था में खामी हो सकती है, लेकिन 2014 से पहले पता ही नहीं चलता था कि किसने किस पार्टी को कितना धन दिया। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉण्ड के कारण ही अब हर कोई जान सकता है कि किस पार्टी को किसने कितनी रकम दी है।

दक्षिण भारत के लगातार दौरे पीएम मोदी कर रहे हैं। ऐसे में चर्चा है कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और एनडीए के लिए वोट हासिल करने के वास्ते ये दौरे हो रहे हैं। इस बारे में भी पीएम मोदी से सवाल पूछा गया। मोदी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि उनका दौरा राजनीतिक कारणों से नहीं है। मोदी ने कहा कि तमिलनाडु देश का हिस्सा है। वहां के युवाओं में ऊर्जा है। तमिलनाडु का विकास देश के विकास के लिए जरूरी है। वहां के लोगों की केंद्र सरकार से कई अपेक्षाएं हैं। इन्हीं अपेक्षाओं का जायजा लेने और इनको पूरा करने के लिए वो लगातार वहां का दौरा कर रहे हैं। राम मंदिर, भारत की विदेश नीति समेत कई अन्य महत्वपूर्ण सवालों का जवाब भी पीएम मोदी ने अपने इंटरव्यू में दिया है। आप ऊपर दिए गए पीएम मोदी के ट्वीट को क्लिक कर पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं।