नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव स्थिरता और अस्थिरता के बीच का चुनाव है। एक तरफ बीजेपी, एनडीए है जिसका लक्ष्य देश के लिए कड़े और बड़े फैसले लेना है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और इंडी गठबंधन है, जिसका मंत्र है ‘जहां भी सत्ता पाओ, खूब मलाई खाओ।‘ इंडी गठबंधन ने हमेशा देश को अस्थिरता में झोका है। एक स्थिर सरकार क्यों और कितनी जरूरी होती है ये महाराष्ट्र से बेहतर कौन जान सकता है।
VIDEO | Lok Sabha elections 2024: “The 2024 Lok Sabha elections will be a contest between stability and instability. On one side, there is the BJP-led NDA which takes big decisions for the country, and on the other, there is Congress and the INDI alliance. The INDI alliance has… pic.twitter.com/y2Zvjwmjku
— Press Trust of India (@PTI_News) April 8, 2024
जब तक केंद्र में इंडी गठबंधन की सरकार रही महाराष्ट्र की लगातार उपेक्षा की जाती रही। जब इंडी गठबंधन वाले तमाम साजिशें करके राज्य की सत्ता में पहुंचे तो इन्होंने सिर्फ और सिर्फ खुद का ही विकास किया, अपने परिवार का विकास किया। किसका कितना हिस्सा होगा, किसको कौन सा ठेका मिलेगा, मलाई दार पोस्ट किसके खाते में कितनी आएगी, ये पूरे महाराष्ट्र का भविष्य इन्होंने अपने इसी हिसाब-किताब की भेंट चढ़ा दिया था। प्रधानमंत्री ने कल से शुरू होने वाले हिंदू कैलेंडर के नए साल और नवरात्रि के पवित्र पर्व तथा गुडीपर्व की देश वासियों को शुभकामनाएं भी दीं।
#WATCH | Maharashtra: Addressing a public rally in Chandrapur, PM Narendra Modi says, “New Year and the holy festival of Navratri is starting from tomorrow. Best wishes to all the countrymen for these festivals…” pic.twitter.com/XcfNoAJQIv
— ANI (@ANI) April 8, 2024
पीएम ने कहा, जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही होते हैं। आज देश का गरीब, मजदूर और किसान मोदी सरकार को अपनी सरकार मानता है। पीएम बोले, मोदी किसी शाही परिवार में पैदा होकर प्रधानमंत्री नहीं बना बल्कि मैं तो खुद एक गरिवार परिवार में जन्म लेकर आपके बीच रहकर यहां पहुंचा हूं। इसीलिए जिन करोड़ों लोगों के पास अपना घर नहीं था, उनमें ज्यादातर दलित, पिछड़े और आदिवासी थे। जिनकी बस्ती में पीने को पानी नहीं था, बिजली नहीं थी। इन्हीं के बच्चों को शिक्षा के अभाव से सबसे ज्यादा जूझना पड़ता था। इसीलिए मोदी ने गारंटी दी थी कि हमारी सरकार वंचित वर्ग के लोगों का जीवन स्तर सुधारने का काम करेगी, और हमने जो कहा वो कर के दिखाया।
“Became Prime Minister with the blessings of the people….”: PM Modi during public rally in Chandrapurat, Maharashtra. pic.twitter.com/EpJgXceKrK
— IANS (@ians_india) April 8, 2024