
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा सजग रहते हैं। महिलाओं की इज्जत की बात हो या कानून व्यवस्था की योगी सरकार में गुंडों और माफियाओं पर लगातार नकेल कसी जा रही है। योगी हमेशा सार्वजनिक तौर पर अपराधियों को चेतावनी देते रहते हैं इसी क्रम में आज यूपी के सरधना में सीएम योगी ने माफियाओं और अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि बेगुनाहों को मारने वालों को मिट्टी भी नसीब नहीं होगी। मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान के पक्ष में सरधना के ठाकुर चौबीसी में सीएम ने जनता से वोट की अपील की।
कानून को रौंदने वालों को आज अहसास हो रहा है…
निर्दोष लोगों को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिल पाएगी… pic.twitter.com/Q23Hfl6NR7
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 10, 2024
योगी ने सुरक्षा की गारंटी देते हुए कहा कि कोई भी माई का लाल किसी का बाल भी बांका नहीं कर सकता। योगी बोले, आज आप देखते हैं बड़े बड़े दुर्दांत माफियाओं और अपराधियों जिनकी कभी तूती बोलती थी, जिनकी हनक ऐसी थी कि उनके नाम से ही लोग थर थर कांपते थे, जिनके नाम से कर्फ्यू जैसी स्थिति हो जाती थी, आज दुर्दांत माफियाओं की क्या दुर्गति हो रही है। नाम लिए बिना योगी बोले एक दुर्दांत माफिया ऐसा भी था जब वो समाजवादी पार्टी की सरकार के समय निकलता था तो मुख्यमंत्री हो या मुख्य न्यायाधीश, सबका काफिला इस माफिया के आगे रुक जाता था। सीएम ने कहा, जब हमारी सरकार आई और हमने उस पर कार्रवाई की, उसको रगड़ कर के कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया तो उसकी पैंट गीली हो गई थी।
योगी बोले तब हमने उससे बोला था कि कानून को रौंदने वाले आज तुम्हें कानून की ताकत का अंदाजा हो रहा है कि नहीं। निर्दोष लोगों को मारोगे तो मिट्टी भी नहीं मिल पाएगी। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी चर्चा है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सरधना की ठाकुर चौबीसी बीजेपी में टिकट वितरण से नाराज है। ठाकुर चौबीसी के लोग एकजुट होकर बीजेपी कैंडिडेट संजीव बालियान का विरोध कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आज ठाकुर चौबीसी के लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए ही योगी खासतौर से सरधना पहुंचे।