newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Kashyap Joins BJP : यूट्यूबर मनीष कश्यप ने बताया क्यों और किसकी सलाह पर बीजेपी में हुए शामिल

Manish Kashyap Joins BJP : लालू यादव पर निशाना साधते हुए मनीष ने कहा कि उस परिवार ने बिहार को लूटा और बर्बाद किया। बीजेपी के साथ मिलकर मैं बिहार को मजबूत करने का काम करूंगा।

नई दिल्ली। मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप आज बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उनको पार्टी मुख्यालय में सदस्यता दिलाई। इस दौरान मनीष की मां भी मनीष के साथ रहीं। मनीष कश्यप ने कहा कि आज मैं बीजेपी में शामिल हो गया हूं। मैं पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करूंगा। मेरी मां ने मुझे बीजेपी में शामिल होने के लिए कहा था। मैं कच्चे घर में रहने वाले एक साधारण परिवार से आता हूं। बीजेपी ने मुझे सम्मान दिया है और यही कारण है कि मैं आज बहुत भावुक हूं। बता दें मनीष ने कुछ दिन पहले कहा था कि वे बिहार की पश्चिमी चंपारण सीट से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि उन्होंने अब चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है और बीजेपी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

बीजेपी में शामिल होने के बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप कहते हैं कि हम कल बिहार से सांसद मनोज तिवारी के साथ आए थे। उनकी वजह से ही मैं जेल से छूट सका और मेरी जिंदगी के बुरे दिन खत्म हुए, इसलिए मैं बीजेपी में शामिल हुआ। हमें बिहार को मजबूत करना है। लालू परिवार ने बिहार को लूटा और बर्बाद किया। बीजेपी के साथ मिलकर मैं बिहार को मजबूत करूंगा। मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए, लेकिन पटना कोर्ट ने न केवल मुझे जमानत दे दी, बल्कि बरी भी कर दिया। मुझ पर लगाया गया एनएसए वापस ले लिया गया। सनातन को बदनाम करने वालों और राष्ट्रवाद के विरोधी लोगों के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी।

आपको बता दें कि मनीष कश्यप ने पिछले साल तमिलनाडु में बिहार के प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डाला था। तमिलनाडु सरकार ने इस वीडियों को पुराना बताते हुए भ्रामक करार दिया और इस मामले में पुलिस ने मनीष के खिलाफ केस दर्ज किया। तमिलनाडु पुलिस के अलावा बिहार की आर्थिक अपराध इकाई द्वारा उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए। बेतिया पुलिस ने मनीष के घर की कुर्की शुरू की तो उन्होंने बीते साल मार्च में जिले के जगदीशपुर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया था। बाद में तमिलनाडु पुलिस को मनीष की हिरासत मिल गई और मनीष को मदुरै जेल भेज दिया गया। पिछले साल अगस्त में उन्हें बिहार वापस लाया गया और पटना की बेउर जेल भेज दिया। इसके बाद दिसंबर 2023 में मनीष को जमानत मिली थी।