नई दिल्ली। ऋतिक रोशन की हालिया रिलीज फिल्म ”फाइटर” थिएटर्स में धूम मचा रही है। इस फिल्म ने बीते 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। ऋतिक रोशन की फिल्म ”फाइटर” ने 6 दिनों में 134.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने करीब 222 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली है। इस फिल्म ने 5 दिनों में 215.80 करोड़ का कलेक्शन किया था और विदेश में अब तक 65 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म पुलवामा अटैक और बालाकोट एयर स्ट्राइक के साथ-साथ पाकिस्तान और उसके आतंकवाद के साथ रिश्ते को बखूबी बयान करती नजर आती है, जिसे देखकर अब पाकिस्तान को मिर्ची लग गई है और पाकिस्तान अपना रोष सोशल मीडिया के सहारे जाहिर भी कर रहा है। तो चलिए जानते हैं विस्तार से…
जैसा कि आप जानते हैं ”फाइटर” गल्फ कन्ट्रीज में बैन है और पाकिस्तान में भी इसकी रिलीजिंग नहीं हुई है। हालांकि आजकल कोई भी फिल्म देखना इतना मुश्किल नहीं रह गया है। बहरहाल ”फाइटर” का ट्रेलर जबसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया तब से ही पाकिस्तान को मिर्ची लग गई। जाहिर सी बात है पाकिस्तान में यूट्यूब पर ”फाइटर” का ट्रेलर देखने के बाद कई पाकिस्तानी स्टार्स से लेकर पाकिस्तान के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स तक ने फिल्म पर आपत्ति जताई।
अब ये तो वही बात हो गई ”चोर की दाढ़ी में तिनका” खैर पाकिस्तान की ये पुरानी फितरत रही है कांड कर के मुकर जाने की और जब बाद में दुनिया में पाकिस्तान की करतूतों का ढिंढोरा पिटता है तब इनको मिर्ची भी लग जाती है। ये लोग पुलवामा और उड़ी जैसे अटैक को अंजाम दे सकते हैं लेकिन अगर हिंदुस्तान ने फिल्म के जरिये दुनिया को इनकी सच्चाई दिखा दी तब इनको बुरा भी लग जाता है।
is she talking about fighter??? pic.twitter.com/0hefgU3dse
— ً🇵🇸 (@genzeenat) January 17, 2024
और इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ जब फाइटर का ट्रेलर सामने आते ही हानिया आमिर और अदनान सिद्दीकी जैसे पाकिस्तान के कुछ फेमस एक्टर्स को मिर्ची लग गई और इन्होनें सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी किया। हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था- यह जानना बहुत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस समय और युग में ऐसे कलाकार हैं जो सिनेमा की ताकत से अवगत हैं और फिर भी आगे बढ़ते हैं और दोनों देशों के बीच दरार पैदा करते हैं। मुझे उन कलाकारों के लिए खेद है जो अपनी कला पर एक माध्यम के रूप में भरोसा करके अंतर को पाटने की कोशिश करते हैं।”
Once celebrated for love, Bollywood now crafts hate-filled narratives, portraying us as villains. Despite our love for your films, it’s disheartening. Art transcends boundaries; let’s use it to promote love and peace. Two nations, victims of politics, deserve better.
— Adnan Siddiqui (@adnanactor) January 16, 2024
वहीं एक्टर अदनान सिद्दीकी ने लिखा- ”एक समय प्यार के लिए मनाया जाने वाला बॉलीवुड अब नफरत भरी कहानियां गढ़ता है और हमें खलनायक के रूप में चित्रित करता है। आपकी फिल्मों के प्रति हमारे प्यार के बावजूद, यह निराशाजनक है। कला सीमाओं से परे है; आइए इसका उपयोग प्रेम और शांति को बढ़ावा देने के लिए करें। राजनीति के शिकार दो राष्ट्र बेहतर के पात्र हैं।” वहीं कई पाकिस्तानी यूट्यूबर्स और मीडिया ने भी ऋतिक रोशन की ”फाइटर” पर आपत्ति जताते हुए अपने देश को पाक साफ बताते हुए इस फिल्म को ”प्रोपगेंडा बेस्ड” फिल्म करार दिया।
लेकिन वहीं बड़ा सवाल ये है कि यही हानिया आमिर, अदनान सिद्द्की और ये इन्फ्लुएंसर्स तब कहां थे जब इनके देश में पनपे आतंकवादियों ने पुलवामा जैसे अटैक को अंजाम दिया था? तो इसका जवाब है कि यहां भी पाकिस्तान का दोगलापन साफ़ नजर आ रहा है जब खुद की सच्चाई दिखाई तो इन्हें इतनी मिर्ची लग गयी।