
नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए जनता को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम के अब 100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर ‘मन की बात’ राष्ट्रीय कॉन्क्लेव हुआ, जिसमें कई फिल्मी सितारों ने भी शिरकत की। ये राष्ट्रीय कॉन्क्लेव दिल्ली के ओडियोटियम में रखा गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, आमिर खान और रवीना टंडन कार्यक्रम में नजर आए। इस दौरान आमिर खान ने पीएम मोदी के कार्यक्रम और उनके काम की खुलकर तारीफ की। तो चलिए जानते हैं कि आमिर खान ने क्या किया।
मन की बात को बताया एतिहासिक
मीडिया को दिए इंटरव्यू में मन की बात को लेकर आमिर खान ने कहा कि भारत की जनता पर मन की बात का बेहद प्रभाव पड़ा है, बहुत गहरा असर पड़ा है..ये बहुत ही ऐतिहासिक चीज है, जो पीएम मोदी ने की है मन की बात। ऐसा पहली बार है जब आमिर खान को पीएम मोदी की तारीफ करते हुए देखा गया है।
Laal Singh Chadda Na Chalne ka asar
— Cifar (@cifarshayar) April 26, 2023
Movies chalne kaa Sabse Ghatiya Tarika hai Mr professional ..
— sohail khan (@itskhan0k) April 26, 2023
Yes Aamir, and also, the huge impact of the “PK” movie was later seen during the release of “Laal Singh Chaddha.”
— Tom Puri (@Joe_Puri) April 26, 2023
आज से आमिर ख़ान भक्तों का चहेता बन गया
— बाबा निराला (@reckless_writer) April 26, 2023
एक्टर पॉलिटिकल मुद्दों पर कम ही बात करते हैं। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स को एक्टर का बयान रास नहीं आया है, यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यूजर्स का कहना है कि फिल्म फ्लॉप होते ही आमिर खान ने पीएम मोदी की तारीफ करनी शुरू कर दी।
Because of Maan ki baat his fear of leaving India is etiolated. Modi hai toh mumkin hai. ?
— Piyush (@Piyush53407949) April 26, 2023
ये कौवा कोयल की तरह क्यों बोल रहा है ?
— Naveen (@_naveenish) April 26, 2023
Kya baat hai Aamir Khan, ye kaya palat??? pic.twitter.com/lUc5WOofWj
— Stranger (@amarDgreat) April 26, 2023
यूजर्स ने लिए मजे
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मन की बात के कारण उनके भारत छोड़ने का डर दूर हो गया है। मोदी है तो मुमकिन है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये कौवा कोयल की तरह क्यों बोल रहा है..। वहीं कुछ यूजर्स फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने तो पीएम मोदी की फोटो शेयर कर लिखा- क्या बात है आमिर खान…ये कायापलट कैसे। कुछ यूजर्स का कहना है कि ये लाल सिंह चड्ढा के नहीं चलने का असर है, इसलिए आज ये मोदी-मोदी का राग अलाप रहा है। वहीं कुछ का कहना है कि ये फ्लॉप फिल्म को चलाने का सबसे ज्यादा तरीका है।