newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एक्टर Ajaz Khan रहेंगे सलाखों के पीछे, जमानत याचिका खारिज, ड्रग्स का धंधे के लिए बनवाए थे फर्जी प्रिस्क्रिप्शन

अभिनेता एजाज खान (Actor Ajaz Khan) को ड्रग्स मामले में कुछ समय पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Contro Bureau) ने गिरफ्तार किया था। अब एजाज खान के ड्रग्स मामले में मुंबई की NDPS कोर्ट ने एक्टर की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

नई दिल्ली। अभिनेता एजाज खान (Actor Ajaz Khan) को ड्रग्स मामले में कुछ समय पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Contro Bureau) ने गिरफ्तार किया था। अब एजाज खान के ड्रग्स मामले में मुंबई की NDPS कोर्ट ने एक्टर की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि ये व्यक्ति समाज के लिए खतरा है। आपको बता दें कि ड्रग्स के धंधे के लिए एजाज ने फर्जी प्रिस्क्रिप्शन बनवाए थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत का कहना है कि एजाज ने युवा लड़कियों और लड़कों को प्रतिबंधित सामान की आपूर्ति करने के लिए अपनी वाइफ के नाम पर जाली प्रिस्क्रिप्शन बनवाए थे। कोर्ट ने संज्ञान लिया कि 16 जनवरी 2020 के प्रिस्क्रिप्शन में गोलियों की मात्रा मिलीग्राम में अंकित करने के स्थान पर सिर्फ खुराकों की संख्या लिखी गई थी।

ajaz khan2

कोर्ट के मुतबाकिस एजाज की पर्ची में 20 खुराक का जिक्र था, लेकिन दवा के वजन का कोई उल्लेख नहीं था, जो अनिवार्य रूप से हर प्रिस्क्रिप्शन में होता है। अदालत ने कहा कि कोई भी डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन में वजन का मेंशन किए बिना कभी भी कोई दवा नहीं लिखता।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले एनसीबी ने एजाज खान को गिरफ्तार किया था। बता दें कि एनसीबी ने ड्रग्स मामले में जब ड्रग्स पेडलर शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था तो उस समय एजाज खान का भी नाम सामने आया था। हालांकि एनसीबी की तरफ से इस मामले की सघन जांच के बाद एजाज खान को इस मामले में गिरफ्तार किया था। आपको बता दें कि एजाज खान अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहा था और वह मुंबई से बाहर था। जैसे ही वह मुंबई लौटा एनसीबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया।