newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar: फिर मुश्किल में अक्षय कुमार, लगा दहेज को बढ़ावा देने का आरोप, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास

Akshay Kumar: रोड सेफ्टी से जुडे इस विज्ञापन में बेटी की शादी विदाई के बाद पिता दुखी नजर आ रहे है। एड में अक्षय कुमार कहते है, घर की गुड़िया पापा की परी जा रही है। ऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना तो आएगा ही। लेकिन अक्षय कुमार नवविवाहित जोड़े को 2 एयरबैग वाली कार देने पर पिता पर तंज कसते है। इसी बात को लेकर अब अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार एक बार फिर से विवादों में फंस गए हैं। इस बार वो अपनी फिल्म की नहीं, बल्कि एक विज्ञापन को लेकर मुश्किल में घिर गए है। सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर फिल्माए गए एड को लेकर खिलाड़ी कुमार पर लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। दरअसल गाड़ियों में 6 एयरबैग को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्विटर हैंडल से एड का एक वीडियो शेयर किया था। इस एड में अक्षय कुमार नजर आ रहे है जिसमें वो पुलिस वाले बने हैं। लेकिन विज्ञापन को लेकर अक्षय कुमार नेताओं से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोगों ने उनके इस विज्ञापन पर आपत्ति जताई जाहिर की है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये विज्ञापन दहेज को बढ़ावा देने वाला है जो कि एक अपराधिक श्रेणी में आता है। वहीं मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है।

रोड सेफ्टी से जुडे इस विज्ञापन में बेटी की शादी विदाई के बाद पिता दुखी नजर आ रहे है। एड में अक्षय कुमार कहते है, घर की गुड़िया पापा की परी जा रही है। ऐसी गाड़ी में बेटी को विदा करोगे तो रोना तो आएगा ही। लेकिन अक्षय कुमार नवविवाहित जोड़े को 2 एयरबैग वाली कार देने पर पिता पर तंज कसते है। इसी बात को लेकर अब अक्षय कुमार सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए है। ट्विटर पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अक्षय कुमार के एड के जरिए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ”सरकार इस विज्ञापन के माध्यम से कार के सुरक्षा पहलू को बढ़ावा देने के लिए या दहेज की बुराई और आपराधिक कृत्य को बढ़ावा देने के लिए पैसा खर्च कर रही है?”

प्रियंका चतुर्वेदी के अलावा टीएमसी नेता  साकेत गोखले ने भी अक्षय कुमार के इस विज्ञापन पर सवाल उठाए है। बता दें कि इससे पहले एक्टर अक्षय कुमार तंबाकू ब्रैंड विमल के लिए एड करने पर विवादों में फंस गए थे। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनको खूब ट्रोल भी किया था।

राखी त्रिपाठी नाम की एक यूजर ने लिखा, अक्षय कुमार साहब लड़के वालों को संदेश दे रहे है कि कार वही दहेज में लेना जिसमें 6 एयरबैग हो।