newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nagarjuna Lodged FIR Against Telangana Minister Konda Surekha: अभिनेता नागार्जुन ने तेलंगाना सरकार में मंत्री कोंडा सुरेखा के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

Nagarjuna Lodged FIR Against Telangana Minister Konda Surekha : मंत्री और कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा ने नागार्जुन के अभिनेता बेटे नागा चैतन्य और अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु के तलाक के लिए बीआरएस के वरिष्ठ नेता केटी रामा राव को जिम्मेदार ठहराते हुए आपत्तिजनक दावा किया था।

नई दिल्ली। तेलुगू फिल्मों के जाने माने अभिनेता और बॉलीवुड की भी कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय कर चुके नागार्जुन ने तेलंगाना सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता कोंडा सुरेखा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मंत्री कोंडा सुरेखा ने नागार्जन के बेटे नागा चैतन्य और अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के तलाक को लेकर टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी से नाराज होकर नागार्जुन ने यह एफआईआर दर्ज कराई है। अभिनेता नागा चैतन्य ने एफआईआर की कॉपी अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट की है।

तेलंगाना की पर्यावरण मंत्री कोंडा सुरेखा ने एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेता नागा चैतन्य और अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु के तलाक की वजह भारत रक्षा समिति (बीआरएस) के वरिष्ठ नेता केटी रामा राव को बताया था। मंत्री ने दावा किया था कि केटीआर ने नागार्जुन के एन-कन्वेंशन सेंटर को गिराए जाने से रोकने का वादा किया था लेकिन इसके बदले में उन्होंने नागार्जुन की पूर्व बहू सामंथा को अपने पास भेजने के लिए कहा था। नागार्जुन ने सामंथा को केटीआर के पास जाने के लिए मजबूर किया लेकिन सामंथा ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। नजीजा यह हुआ कि नागार्जुन का एन-कन्वेंशन सेंटर गिरा दिया गया और इसी वजह से नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने अपनी पत्नी सामंथा को तलाक दे दिया।

मंत्री कोंडा सुरेखा के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए नागार्जुन उन पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही थी। वहीं, अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु ने भी मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था, तलाक एक निजी मामला है और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप इसके बारे में अटकलें लगाने से बचें। एक मंत्री के तौर पर आपके शब्द बहुत महत्वपूर्ण हैं इसलिए आप जिम्मेदार बनें और दूसरों की निजता का सम्मान करें। वहीं, नागा चैतन्य ने भी मंत्री के बयान की तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि मंत्री का यह दावा झूठा और पूरी तरह से हास्यास्पद तथा अस्वीकार्य है। सुर्खियों में बने रहने के लिए मशहूर हस्तियों के निजी जीवन के फैसलों का फायदा उठाना और उनका शोषण करना शर्मनाक है।