newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kissing Scene: आखिर क्यों जूही चावला ने आमिर को KISS करने से किया इंकार, डायरेक्टर ने किया खुलासा, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Kissing Scene: Kissing Scene: निर्देशक मंसूर खान ने बताया की फिल्म के एक सीन में जूही चावला को आमिर को किस करना था। फिल्म के एक गाने ‘अकेले हैं तो क्या गम हैं’ की शूटिंग के दौरान आमिर के गले और माथे पर जूही को किस करना था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर तीन खान्स में से एक मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हिंदी सिनेमा जगत के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। आमिर ने 1988 में आई फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। तब से ले कर आज तक आमिर लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। आमिर की पहली फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ का निर्देशन मंसूर खान ने किया था। खास बात ये रही कि इस फिल्म में आमिर के साथ अभिनेत्री जूही चावला ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। आमिर खान और जूही चावला की ये फिल्म उस दौर में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

फिल्म के डायरेक्टर ने किया खुलासा

निर्देशक मंसूर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ से आमिर खान और जूही चावला दोनों ही एक्टर्स ने अपने फ़िल्मी करियर का आगाज किया था। ‘क़यामत से कयामत तक’ उस ज़माने की बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही थी।  फिल्म और उसके एवरग्रीन गाने आज भी लोगों के जुबां और दिलों पर छाए हुए हैं। ऐसे में इस फिल्म के इतने सालों बाद इसके डायरेक्टर मंसूर खान ने एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ा एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग किस्सा शेयर किया, जिसे सुनकर आप हैरान हो जायेंगे।

जब जूही ने किया ‘किस’ करने से इनकार

निर्देशक मंसूर खान ने बताया की फिल्म के एक सीन में जूही चावला को आमिर को किस करना था। फिल्म के एक गाने ‘अकेले हैं तो क्या गम हैं’ की शूटिंग के दौरान आमिर के गले और माथे पर जूही को किस करना था। लेकिन निर्देशक मंसूर खान ने बताया की इस गाने की शूटिंग के बीच में ही एक्ट्रेस जूही चावला ने ये सीन करने से साफ़ इनकार कर दिया था। मंसूर ने आगे कहा की जब उन्हें इस बात की जानकारी दी गयी कि जूही इस सीन को करने में सहज नहीं है तो वो हैरान हो गए और मज़बूरी में उन्हें दस मिनट के लिए पूरी फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी।

किसिंग सीन बेहद जरुरी

मंसूर खान ने इस इंटरव्यू में आगे बताया कि दस मिनट के लिए फिल्म की शूटिंग को रोक कर मंसूर ने जूही को अपने सामने बिठाया और उन्हें इस सीन के बारे में अच्छे से समझाया। इसी के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से गाने में इस किसिंग सीन के डिमांड के बारे में भी बताया, तब जाकर जूही इस सीन को करने के लिए मानी और इस इस तरह पूरी शूटिंग दोबारा से शुरू हो पाई थी।