नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” इस वक्त टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर चल रहा है क्योंकि दर्शकों को अरमान और अभीरा की लवस्टोरी पसंद आ रही हैं। हालांकि अभी तक अभीरा ने अरमान को माफ नहीं किया है लेकिन अरमान लगातार उसे मनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन जल्द ही अरमान के साथ बड़ा हादसा होने वाला है और उसे चाकू लगने वाला है। इस हादसे के बाद दोनों बेहद करीब आने वाले हैं।
दादीसा को आया गुस्सा
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आज आप देखेंगे कि सभी बच्चों को सेर्टिफिकेट मिल जाता है,सिवाय अभीरा के। संजय जानबूझकर प्रिंसिपल से कहता है कि एक लड़की के सर्टिफिकेट के लिए क्या रूकना, लेकिन तभी अभीरा का सर्टिफिकेट आ जाता है। प्रिंसिपल बताती है कि ये खास सर्टिफिकेट अरमान पोद्दार ने भेजा है। अब संजय और अभीरा दोनों को अजीब लगता है।स्टेज पर खुद आकर अरमान अभीरा को सर्टिफिकेट देता है और खूब तारीफ करता है लेकिन कॉलेज के बाकी बच्चों को ये बात रास नहीं आती, और वो लोग अरमान और अभीरा के रिश्ते पर सवाल करते हैं। बाकी बच्चे कहते हैं कि अभीरा ने पैसों के लिए अरमान से शादी की और फिर अरमान से उसे घर से निकाल दिया। ऐसी बातें अभीरा को बुरी लगती हैं और अरमान भी सबको डांट देता है। वो कहता है कि ये हमारी पर्सनल बाते हैं लेकिन अभीरा कहती है कि पर्सनल बात है तो सबके सामने तमाशा क्यों बनाया। अब अपने ही रिश्ते का मजाक बनते देख अभीरा को बहुत बुरा लगता है और वो वहां से चली जाती है। वहीं मौजूद संजय वीडियो कॉल के जरिए सारा मसाला दादीसा और बाकी लोगों तक पहुंचाता है और कहता है कि आपका पोता प्यार में रोमियों बन गया है और उसे घर की इज्जत की परवाह नहीं है।
अरमान हुआ गिरफ्तार
जिसके बाद माधव वहां पहुंच जाता है और अरमान को अभीरा को परेशान करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लेता है। अरमान माधव पर गुस्सा करता है कि वो उसके और अभीरा के बीच में आ रहा है लेकिन तभी काजल का फोन आता है और वो माधव से सवाल करती है कि वो और संजय अरमान और अभीरा के तलाक की बात क्यों छुपा रहे हैं। माधव कहता है कि मैं नहीं चाहता हूं कि जो गलती सालों पहले मैंने की थी और आज अरमान करें और उसे अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना जरूरी है।
जिसके बाद थाने में अभीरा की एंट्री होती है, जो माधव को अरमान को छोड़ने के लिए कहती है लेकिन माधव का कहना है कि बिना पैसों के जमानत नहीं होगी। अब अभीरा के पास पैसे नहीं है। आने वाले एपिसोड में अरमान की जमानत हो जाएगी लेकिन शहर में दंगों की वजह से अरमान को चाकू लग जाएगा। ऐसी हालत में अभीरा ही अरमान की सेवा करेगी और अरमान अपना और रूही का रिश्ता बताने की कोशिश करेगा।