newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Alia Bhatt: Brahmastra के बहिष्कार के बाद अब क्यों हो रहा है आलिया भट्ट का भी बॉयकॉट

Boycott Alia Bhatt: Brahmastra के बहिष्कार के बाद अब क्यों हो रहा है आलिया भट्ट का भी बॉयकॉट आलिया भट्ट आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में काम करने वाली हैं| ऐसे में उनकी फिल्म के साथ उनका भी बॉयकॉट क्यों हो रहा है यहां हम उसी बारे में बात करेंगे।

नई दिल्ली। हर दिन ट्वीटर पर बॉयकॉट ही चल रहा है कभी किसी को बॉयकॉट कर दिया जाता है तो कभी किसी और को बॉयकॉट कर दिया जाता है। ये बॉयकॉट मुहीम काफी तेज़ है। लगातार कोई न कोई फिल्म बॉयकॉट की बलि चढ़ ही रही है। लेकिन मेकर्स को लगता है कि बॉयकॉट का असर उनकी फिल्मों पर नहीं पड़ता है। जबकि ये साफ है की पिछले कुछ दिनों से जिन फिल्मों का बहिस्कार किया गया वो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाईं हैं। इस बॉयकॉट में सभी के पुराने पत्ते भी खुल गए हैं। कब किसने क्या कहा और कब किसने क्या किया, सब देखने- सुनने को मिल रहा है। ऐसे में आज आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी बॉयकॉट #Boycottaliabhatt होना शुरू हो गया है। आलिया भट्ट आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में काम करने वाली हैं| ऐसे में उनकी फिल्म के साथ उनका भी बॉयकॉट क्यों हो रहा है यहां हम उसी बारे में बात करेंगे।

आपको बता दें आलिया भट्ट को लेकर कई विवाद सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। पहले तो उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां उन्होंने कहा कि जिसे फिल्म देखना है देखे जिसे नहीं देखना है न देखे। इसके बाद दर्शक लगातार कह रहे हैं जब आलिया ही कह रही हैं न देखें तो हम फिर फिल्म को बॉयकॉट करते हैं। इसके अलावा लोग रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के वीडियो को भी आलिया से जोड़ रहे हैं जहां रणबीर ने बीफ खाने वाली बात कही है।

इसके अलावा कुछ लोग आलिया की शिक्षा (Education) को लेकर भी सोशल मीडिया पर बातें कर रहे हैं। जहां पर कई स्टार्स की शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) पर बात हो रही है। ऐसी खबरें पहले भी हैं की बॉलीवुड के ज्यादातर सफल आर्टिस्ट ग्रेजुएशन तक की भी परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में आलिया भट्ट को भी ट्रोल किया जा रहा है और बोला जा रहा है की वो भी 12वीं फेल हैं इसलिए उनकी फिल्म को कोई भी देखना नहीं चाहेगा।

आलिया को बॉयकॉट करने की बात इसलिए भी चल रही है क्योंकि उनके पिता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) हमेशा से आरएसएस विरोधी (Anti RSS) रहे हैं। इसके अलावा वो मौजूदा सरकार (Anti BJP Government) के भी विरोधी हैं। महेश भट्ट के भी कई ऐसे वीडियो वायरल हैं जहां वो हमेशा से मुसलमानों का पक्ष लेते आए हैं। इसके अलावा आलिया के भाई (Rahul Bhatt) का कन्नेक्शन भी डेविड हेडली के साथ बताया जाता है। वहीं आलिया की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) का पाकिस्तान प्रेम भी सब जानते हैं। सोनी राजदान ने एक समय में कहा था की वो पाकिस्तान जाना चाहती हैं उन्हें वहां का खाना पसंद है। इसके अलावा आलिया के विकिपीडिया पेज पर अगर आप देखेंगे तो वहां आलिया को ब्रिटिश सिटीजनशिप प्राप्त है, जिसे लेकर भी लोगों का कहना है की ये सब लोग इसीलिए भारत विरोधी बातें करते हैं क्योंकि इन्होने बाहर की नागरिकता ले रखी है।

इस प्रकार हम देखते हैं महेश भट्ट, राहुल भट्ट, सोनी राजदान, रणबीर कपूर और आलिया के खुद के बयान उनके बॉयकॉट का कारण बने हुए हैं। आपको बता दें, आलिया की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जहां पर वो (Alia Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), राणा अय्यूब (Rana Ayyub) के साथ दिखाई दे रही हैं। लोगों का कहना है राणा अय्यूब हमेशा से देश विरोधी (Anti India) बातें करती हैं। ऐसे में आलिया की फोटो का उनके (Rana Ayyub) साथ होना लोगों को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है और अब इस वजह से बॉयकॉट ब्रह्मास्त्र #boycottbrahmastra के साथ आलिया का भी बॉयकॉट #boycottaliabhatt होना शुरू हो गया है।