newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jailer Song: ‘कावला’ की सक्सेस के बाद मेकर्स ने गाने का हिंदी वर्जन किया रिलीज, तमन्ना ने डांस मूव्स से फिर लगाई आग

Jailer Song: ‘तू आ दिलबरा’ गाने के लॉन्च इवेंट पर तमन्ना व्हाइट कोर्सेट टॉप, ग्रे ट्रॉउजर में पहुंची थीं। इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रहीं थी। तम्मना ने गाने के हिंदी वर्जन पर इस दौरान सिजलिंग डांस मूव्स भी किए, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

नई दिल्ली। रजनीकांत और तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘जेलर’ का तमिल सॉन्ग ‘कावला’ रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। ये गाना इनदिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है। गाने में तमन्ना भाटिया के द्वारा किए गए डांस की भी जमकर तारीफ़ हो रही है। इस गाने के हुक-स्टेप पर हर कोई थिरकता नजर आ रहा है। ऐसे में अब इस गाने का हिंदी वर्जन ‘तू आ दिलबरा’ लॉन्च किया गया। इस गाने का लॉन्च इवेंट मुंबई में रखा गया था। जहां गॉर्जियस अवतार में पहुंची थी तमन्ना भाटिया।

तमन्ना का ग्लैमरस लुक

‘तू आ दिलबरा’ गाने के लॉन्च इवेंट पर तमन्ना व्हाइट कोर्सेट टॉप, ग्रे ट्रॉउजर में पहुंची थीं। इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रहीं थी। तम्मना ने गाने के हिंदी वर्जन पर इस दौरान सिजलिंग डांस मूव्स भी किए, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

बता दें, कावाला सॉन्ग के तमिल वर्जन को शिल्पा राव ने गाया था, जबकि हिंदी वर्जन को सिंधुजा श्रीनिवासन ने बहुत ही खूबसूरती से गाया है और गाने को रकीब आलम ने लिखा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

10 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

रजनीकांत की ये फिल्म ‘जेलर’ अगले महीने 10 तारीख को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी। ‘जेलर’ एक पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, मोहनलाल, राम्या कृष्णन, प्रियंका अरुल मोहन, शिव राजकुमार योगी बाबू, वसंत रवि और विनायकन भी हैं। फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप कुमार ने किया है। रजनीकांत इस फिल्म में ‘जेलर’ की भूमिका में हैं, जो कि एक मिशन पर हैं।