
नई दिल्ली। बी टाउन की बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और फहद अहमद की शादी के चर्चे बीते काफी दिनों से हो रहे हैं। महीने भर पहले कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों ने रीति रिवाजों शादी कर ली है। शादी के फंक्शन में बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेताओं तक को देखा गया। अब अखिलेश यादव ने स्वरा और फहद को नए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर की है जिसमें वो कपल पर प्यार लुटाते दिख रहे हैं।
स्वरा भास्कर-फहद अहमद के फंक्शन में पहुंचे अखिलेश
स्वरा और फहद ने कव्वाली नाइट का आयोजन रखा था, जिसमें कई दिग्गज नेता पहुंचे थे। अखिलेश यादव भी नए जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा-” स्वरा भास्कर-फहद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद!। फोटोज में माकपा नेता सीताराम येचुरी भी नजर आए। हालांकि नेता के ट्वीट पर कुछ यूजर्स ने मजे लेने भी शुरू कर दिए हैं।
स्वरा भास्कर-फ़हद अहमद के सुखद वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ मुबारकबाद! pic.twitter.com/Z8XVudQiRe
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 16, 2023
शुभकामना नही दुआ कीजिये कि इनके घर मे कभी बड़ा फ्रिज और बैग ना आये ?
— चिंकू (ब्लू टिक) Blue Tick (@Keyboard_speaks) March 16, 2023
अब तलाक के लिए तैयार रहे
— ATHRV SINGH THAKUR पहले हिंदू बनो (@AthravSingh10) March 16, 2023
बहुत अच्छा आप से तो बस यही अपेक्षा की जा सकती है जिसके लिए आप जाने जाते
— रामवीर सिंह हिंदू (@itsmeramhindu) March 16, 2023
यूजर्स ने लिए मजे
एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- वास्तव में @myogiadityanath जी ने बिल्कुल सही कहा था उस दिन आपके लिए कि, भगवान “विपत्ति” आने से पहले ही मत (बुद्धि) पहले ही हर (छीन) लेता है। एक अन्य ने लिखा- स्वरा भास्कर के कदम से अखिलेश जी की खुशी का ठिकाना नहीं है।यह खुशी कई गुना और बढ़ सकती है यदि अखिलेश जी अपने परिवार की किसी कन्या के लिए ऐसा रिश्ता स्वीकार कर लें।
बास्तव मे @myogiadityanath जी ने बिल्कुल सही कहा था उस दिन आपके लिए कि,
भगवान “विपत्ति” आने से पहले ही मत (बुद्धि) पहले ही हर (छीन) लेता है
ऐसा ही कुछ आपके साथ चल रहा है महोदय @yadavakhilesh जी ?— Deepak Pal (@deepakpal652) March 16, 2023
स्वरा भास्कर के कदम से अखिलेश जी की खुशी का ठिकाना नहीं है।यह खुशी कई गुना और बढ़ सकती है यदि अखिलेश जी अपने परिवार की किसी कन्या के लिए ऐसा रिश्ता स्वीकार कर लें।
— Garg Avijit (@GargKailas) March 16, 2023
एक दूसरे यूजर ने लिखा-” शुभकामना नही दुआ कीजिए कि इनके घर मे कभी बड़ा फ्रिज और बैग ना आये। बता दें कि फहद अहमद भी सपा पार्टी से ही ताल्लुक रखते हैं। गौरतलब है कि दोनों के प्री-वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। हल्दी, मेंहदी, संगीत और शादी की फोटोज फैंस का दिल जीत रही हैं।