newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alia Bhatt: नियमों का उल्लघंन करना आलिया भट्ट को पड़ा महंगा, अभिनेत्री को ढूंढ रही है BMC, हो सकता है कार्रवाई

Alia Bhatt: हालांकि आलिया की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन नियमों के मुताबिक, उन्हें 14 दिन होम क्वारंटीन रहना जरूरी है, मगर उन्होंने नियमों को ताक पर रखते हुए फिल्म ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर के लॉन्च के लिए राजधानी दिल्ली पहुंची और यहां कई लोगों से भी मिली।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलि‍या भट्ट (Alia Bhatt) मुश्किलों में फंस गई है। आलिया भट्ट पर कोरोना नियमों का उल्लघंन करने पर कारर्वाई हो सकती है। दरअसल हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा कोरोना, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और महीप कोरोना की चपेट में आ गई थी। बता दें कि ये सभी कुछ दिनों पहले करण जौहर (Karan Johar) की पार्टी में शाम‍िल हुईं थी। बीएमसी (Brihanmumbai Municipal Corporation) ने सभी को  क्‍वारंटीन होने को कहा था। इस पार्टी में आलि‍या भट्ट भी मौजूद थी।

ranbir alia

हालांकि आलिया की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन नियमों के मुताबिक, उन्हें 14 दिन होम क्वारंटीन रहना जरूरी है, मगर उन्होंने नियमों को ताक पर रखते हुए फिल्म ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर के लॉन्च के लिए राजधानी दिल्ली पहुंची और यहां कई लोगों से भी मिली।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @ranbiraliafanpage

ऐसे में आलिया भट्ट ने नियम तोड़ा है। जिसके बाद बीएमसी अब इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बुधवार को BMC के इस न‍ियम को न मानते हुए आलिया द‍िल्‍ली (Delhi) पहुंच गईं। आल‍िया के साथ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और न‍िर्देशक अयान मुखर्जी (Ayaan Mukerji) भी दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ (Brahmastra) का मोशन पोस्‍टर जारी क‍िया। आल‍िया के इस तरह द‍िल्‍ली पहुंचने के बाद बीएमसी ने द‍िल्‍ली हेल्‍थ ड‍िपार्टमेंट को सूचित क‍िया है।