newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लॉकडाउन डायरी : आलिया भट्ट ने घर पर ही लिया नया हेयरकट, इशारों में लिया रणबीर का नाम

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस है, अपनी जबरदस्त एक्टिंग से वो हर रोले में जान दाल देती है। लॉकडाउन के दौरान आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लुक में बदलाव किया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस है, अपनी जबरदस्त एक्टिंग से वो हर रोले में जान दाल देती है। लॉकडाउन के दौरान आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने लुक में बदलाव किया है।

alia bhatt

दरअसल, हाल ही में आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वो जिम वेयर में नजर आ रही हैं। येलो टैंक टॉप के साथ जिम पैंट्स में आलिया वर्कआउट के लिए तैयार लग रही हैं। बिना मेकअप के भी वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

आलिया ने नया हेयरकट लिया है। उन्होंने अपने बालों को लॉन्ग बॉब कट दिया है। उनके बाल पहले से छोटे नजर आ रहे हैं। इस फोटो आलिया अपनी फिटनेस को लेकर बात कर रही हैं। साथ ही उन्होंने आखिर में बताया कि हां, मैंने अपने बाल घर पर काटे। मेरे मल्टीटैलेंटेड प्रियजनों का शुक्रिया, जो इस मौके पर आगे आए, जब मुझे हेयरकट की जरूरत थी।

alia ranbir kapoor

इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने उनको ये नया हेयर स्टाइल दिया है। आपको बता दें कि रणबीर और आलिया को हर इवेंट में साथ देखा जाता है। ऋषि कपूर की मौत के बाद आलिया, कपूर परिवार के साथ खड़ी हैं।