newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Alia-Ranbir: आलिया भट्ट ने शेयर कर दी थी रणबीर कपूर की ऐसी तस्वीर, फिर की डिलीट तो यूजर्स हुए कंफ्यूज

Alia-Ranbir: बीते दिन आलिया भट्ट ने एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट किया जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया। इस पोस्ट में आलिया ने अपने पति रणबीर कपूर की फोटो शेयर की थी। हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। अब पोस्ट के डिलीट किए जाने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं और वो एक्ट्रेस से सवाल पर सवाल कर रहे हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रसों की बात हो तो अब उसमें आलिया भट्ट का नाम जरूर शामिल किया जाता है। फिल्म निर्देशक, निर्माता और अभिनेता करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने एक्टिंग करियर को शुरू करने वाली आलिया भट्ट आज फिल्म दुनिया में खासा नाम कमा चुकी है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। अब काम से नाम कमाने वाली आलिया भट्ट अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है और फैंस को अपडेट देती रहती हैं। हालांकि बीते दिन आलिया भट्ट ने एक ऐसा सोशल मीडिया पोस्ट किया जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया। इस पोस्ट में आलिया ने अपने पति रणबीर कपूर की फोटो शेयर की थी। हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया। अब पोस्ट के डिलीट किए जाने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं और वो एक्ट्रेस से सवाल पर सवाल कर रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला और क्या था ऐसा उस फोटो में जो आलिया भट्ट ने डिलीट की…

क्या था ऐसा उस पोस्ट में…

आलिया भट्ट ऐसी एक्ट्रेस हैं जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। बीते साल एक्टर रणबीर कपूर संग शादी करने के बाद से ही उनकी चर्चा खूब होने लगीं हैं। एक्ट्रेस एक बेटी की मां भी हैं। हर खास मौके पर एक्ट्रेस अपने पति रणबीर कपूर और बेटी राहा से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बीते दिन भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में रणबीर कपूर कुर्सी पर बैठकर बेटी राहा को दुलार करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में बेटी राहा तो नजर नहीं आ रही लेकिन तस्वीर देखने में काफी प्यारी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

डिलीट करने के बाद फिर शेयर की फोटो

एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर की इस फोटो को शेयर करने के बाद डिलीट कर दिया था। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इसी तस्वीर को दोबारा पोस्ट किया लेकिन अब यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं कि आखिर जब एक्ट्रेस को तस्वीर शेयर ही करनी थी तो फिर डिलीट क्यों की?…एक यूजर ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर सवाल करते हुए पूछा है कि ‘डिलीट कर के फिर से अपलोड क्यों किया’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ? (@aliaabhatt)

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने के साथ ही काम पर भी पूरी तरह से एक्टिव है। एक्ट्रेस इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने को तैयार हैं।