
नई दिल्ली। रणबीर और आलिया सात जन्मों के लिए दूसरे के हो चुके हैं। 14 अप्रैल को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शादी कर ली। शादी बहुत ही सिंपल तरीके से हुई जिसमें न तो दूल्हा घोड़ी चढ़ा था और न नहीं बारात निकली थी। अब हर तरफ से रणबीर और आलिया को शादी के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं। प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, अंकिता लोखंड़े समेत कई स्टार्स दोनों को विश कर चुके हैं। रणबीर और आलिया की शादी काफी सिंपल तरीके से हुई। उन्होंने सभी रूढ़िवादी रिवाजों,रस्मों और सोशा के बिना शादी को पूरा किया। इसी बीच आलिया का ब्राइडल लुक काफी वायरल हो रहा है।
चर्चा में आलिया का वेडिंग लुक
शादी की फोटो सामने आने के बाद से ही आलिया का वेडिंग लुक चर्चा में बना हुआ है। दरअसल शादी में आलिया ने बाकी दुल्हनों की तरह मेकअप से परहेज किया। नो मेकअप लुक के साथ भी आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं। सभी की निगाहें आलिया के लुक पर थी। एक्ट्रेस ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई व्हाइट साड़ी को चुना। जिस पर गोल्डन बटरफ्लाईस बनी हुई थी। जिसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप किया हुआ था। आलिया की फोटोज को देखकर फैंस सवाल कर रहे थे कि क्या वाकई आलिया ने मेकअप किया भी है या नहीं।
View this post on Instagram
पूजा भट्ट ने शेयर की हवन कुंड की फोटो
आलिया और रणबीर की शादी के बाद शादी से जुड़े तमाम फोटोज सामने आ रहे हैं। आलिया की बहन पूजा भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है जिसमें पूजा का हवन कुंड दिख रहा है। इसके अलावा एक फोटो में रणबीर और आलिया दिखाई दे रहे हैं। वहीं रालिया की शादी में दोनों के फेरे भी चर्चा में हैं। दोनों स्टार्स ने अपनी शादी को पूरा करने के लिए 4 फेरे लिए हैं। आमतौर पर किसी भी शादी को पूरा माना जाने के लिए 7 फेरों का महत्व है लेकिन एक बार कपल ने सभी रूढ़िवादी रस्मों को पीछे छोड़ दिया है।