नई दिल्ली। साल 2023 के अंत में बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने वाली डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ”एनिमल” की बीती रात मुंबई में सक्सेस पार्टी रखी गई। इस पार्टी में एनिमल की पूरी स्टार कास्ट रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, तृप्ति ढिमरी, बॉबी देओल समेत आलिया भट्ट, नीतू कपूर और महेश भट्ट जैसे सेलिब्रिटीज नजर आए। जहां पूरी दुनिया भाभी 1 और भाभी 2 पर नेशनल डीबेट करती रह गई, एनिमल की सक्सेस पार्टी में ओरिजिनल भाभी पूरी की पूरी लाइमलाइट बटोर कर चली गई। तो चलिए बताते हैं एनिमल की सक्सेस पार्टी का आंखों देखा हाल…
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एनिमल की सक्सेस पार्टी में आलिया भट्ट ब्लू कलर की सैटिन लुक वाली ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस में आलिया बेहद सिजलिंग लग रही थीं। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ सटल मेकअप कर बालों को पीछे की तरफ बांध कर अपना पार्टी लुक कंपलीट किया था और बेहद हॉट नजर आ रहीं थीं। वहीं मिस्टर ”एनिमल” रणबीर कपूर ऑल ब्लैक लुक में डैशिंग नजर आए। रणबीर कपूर ने ब्लैक सूट के साथ वेलवेट जैकेट कैरी किया, साथ ही रणबीर ने ब्राउन शेड्स वाले ग्लासेस लगाए। इस लुक में रणबीर बेहद हैंडसम दिखाई दे रहे थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पार्टी में आलिया और रणबीर का क्यूट कपल मोमेंट भी देखने को मिला, जिनकी वीडियोज अब सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। एक वीडियो में आलिया के पिता महेश भट्ट अपनी बेटी को अपने दामाद रणबीर कपूर के बगल में खड़ी होकर फोटोज खिंचवाने के लिए पुश करते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को भी अब सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बात करें भाभी 1 रश्मिका मंदाना और भाभी 2 तृप्ति ढिमरी की तो दोनों ही एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेसेस में कहर ढाती नजर आईं। वहीं बिना किसी डायलॉग एनिमल फिल्म से तहलका मचाने वाले बॉबी देओल ने इस पार्टी में स्वैग के साथ डैपर एंट्री की।