
नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के फैंस के लिए बुरी खबर है। एक्टर की जान को खतरा है और खतरे को देखते हुए मुंबई पुलिस ने एक्टर की सिक्योरिटी में इजाफा किया है। एक्टर को Y+ सिक्योरिटी दी गई है। अब शाहरुख खान के साथ साये की तरह 6 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर 5 वेपन्स के साथ 24 घंटे तैनात रहेंगे। बता दें कि पुलिस को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि एक्टर की जान को खतरा है और उन पर हमले की संभावना है।
View this post on Instagram
शाहरुख की जान को खतरा
जानकारी के मुताबिक जवान और पठान की सक्सेस के बाद से एक्टर की जान को खतरा है। कुछ अज्ञात व्यक्तियों” से जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस लगातार धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्तियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एक्टर के घर पर भी सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। ये पहला मामला नहीं है जब किसी बॉलीवुड स्टार को जान से मारने की धमकी दी गई है। इससे पहले कई बार सलमान खान को धमकी भरे लेटर और फोन कॉल आ चुके हैं। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह सलमान खान की जान के पीछे हाथ धोकर पड़ा है। एक्टर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
View this post on Instagram
पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को भी मिली थी धमकी
हाल ही में पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस को भी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी और उनकी भी सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। काम की बात करें तो शाहरुख खान की फिल्म जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस और अंतरराष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 1108.80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 600 करोड़ के पार है। अब एक्टर की अगली फिल्म डंकी 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और डंकी को टक्कर देने के लिए उसी दिन प्रभास की फिल्म सालार भी रिलीज होगी।