newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amitabh Bachchan: प्रॉपर्टी है अमिताभ बच्चन की पहली पसंद!, जानिए कहां-कहां है बॉलीवुड के शहंशाह की जायदाद

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के चंद एक्टर ही ऐसे हैं, जो उम्र बढ़ने के बाद भी स्क्रीन पर दिखते रहे। इस वजह से अमिताभ बच्चन अपने फैंस को आज भी लुभाते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन की खुद की जिंदगी को देखें, तो लगता यही है कि अच्छी कीमतों वाली और प्राइम लोकेशन की प्रॉपर्टी उनको लुभाती है।

मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन। एंग्री यंग मैन के तौर पर फिल्मों में छाए रहने के बाद उम्र बढ़ी, तो अमिताभ बच्चन ने अपना रोल बदल डाला। कई फिल्मों में वो बुजुर्ग के तौर पर दिखे। भूत भी बने। कौन बनेगा करोड़पति जैसा हाई टीआरपी वाला शो भी अमिताभ बच्चन ने किया। बॉलीवुड के चंद एक्टर ही ऐसे हैं, जो उम्र बढ़ने के बाद भी स्क्रीन पर दिखते रहे। इस वजह से अमिताभ बच्चन अपने फैंस को आज भी लुभाते हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन की खुद की जिंदगी को देखें, तो लगता यही है कि प्राइम लोकेशन की महंगी कीमत वाली प्रॉपर्टी उनको लुभाती है।

ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे। अमिताभ बच्चन के पास घर और प्लॉट की कमी नहीं है। एक बार फिर उन्होंने प्लॉट खरीदा है। अमिताभ बच्चन ने जिस प्लॉट को अब लिया है, वो मुंबई के पास अलीबाग में है। अलीबाग का ये प्लॉट 10000 स्क्वॉयर फिट का है और बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने इसके लिए 10 करोड़ की रकम खर्च की है। यहां वो एक बड़ा बंगला बनाना चाहते हैं। अलीबाग में पहले से ही बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स रहते हैं। अब अमिताभ बच्चन का आशियाना भी इनके बीच बनने जा रहा है।

अमिताभ बच्चन ने फिल्मों में काम किया और खूब पैसा कमाया। इस पैसे से उन्होंने प्रॉपर्टी भी जमकर खरीदी। अयोध्या में राम मंदिर बनने का कोर्ट का फैसला आया, तो अमिताभ बच्चन ने रामनगरी में भी प्लॉट खरीद लिया। अयोध्या के इस प्लॉट की कीमत 14 करोड़ बताई जाती है। यूपी के बाराबंकी में उनका फार्म हाउस भी है। इसके अलावा अमिताभ बच्चन का दिल्ली के गुलमोहर पार्क इलाके में एक बंगला था। जिसे उन्होंने 2021 में 23 करोड़ रुपए लेकर बेच दिया था। शोले फिल्म के बाद मुंबई के जुहू में अमिताभ बच्चन ने बंगला खरीदकर उसे ‘प्रतीक्षा’ नाम दिया था। इस बंगले को उन्होंने अपनी बेटी श्वेता नंदा के नाम कर दिया है। मुंबई के जुहू में अमिताभ बच्चन के 3 और बंगले भी हैं। इनके नाम जनक, वत्स और अम्मू हैं। इस तरह अमिताभ बच्चन के पास पहले भी प्रॉपर्टी की कोई कमी नहीं थी और अब भी नई प्रॉपर्टी जोड़ने की तरफ उनका रुझान साफ दिखता है।