newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मां भवानी की बेटी बन आ रही आम्रपाली दुबे, रिलीज हुआ नई फिल्म का पहला पोस्टर

Amrapali Dubey new film maa bhawani: पोस्टर के साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी भी दी गई है। फिल्म का ट्रेलर 17 सितंबर को रिलीज होने वाला है। ट्रेलर को एंटर 10 रंगीला चैनल पर देख पाएंगे।

नई दिल्ली। आज यानी 13 सितंबर का दिन आम्रपाली दुबे के लिए खास है क्योंकि एक्ट्रेस की फिल्म घूँघट में घोटाला-3 आज सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में आपको कॉमेडी से लेकर डर तक लगने वाला है लेकिन फिल्म के रिलीज के साथ ही आम्रपाली ने फैंस को नया तोहफा दे दिया है।एक्ट्रेस की नई फिल्म ने दस्तक दे दी है। एक्ट्रेस इस बार देवी मां बनकर राक्षसों का संहार करने वाली है। फिल्म का पहला लुक भी सामने आ चुका है,तो चलिए जानते हैं कि फिल्म में क्या खास है।


मां भवानी का पहला लुक रिलीज

आम्रपाली दुबे ने अपना इंस्टाग्राम अपडेट किया है,जिसमें उन्होंने अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है। एक्ट्रेस की नई फिल्म का नाम है- मां भवानी। फिल्म का पहला पोस्टर काफी शानदार है,जिसमें आम्रपाली मां काली की तरह गुस्से में दिख रही हैं,जबकि पोस्टर में साक्षात मां दुर्गा त्रिशूल लिए खड़ीे हैं। फिल्म के पोस्टर को देखकर लग रहा है कि फिल्म में आम्रपाली पर मां भवानी की कृपा रहेगी और वो अपने ऊपर हुए अत्याचारों का बदला लेंगी। पोस्टर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट भी बढ़ गई है और वो फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pravesh Lal 😎 (@pravesh_lal)


17 सितंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

पोस्टर के साथ फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी भी दी गई है। फिल्म का ट्रेलर 17 सितंबर को रिलीज होने वाला है। ट्रेलर को एंटर 10 रंगीला चैनल पर देख पाएंगे। पोस्टर को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- बिटिया के संकट के हरे…आ रहल बाड़ी मां अम्बे…देखीं अपकमिंग भक्तिमय फिल्म “मां भवानी” के पहिला झलक, अउर देखीं ऐ फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर 17 सितंबर मंगलवार सुबह 9:00 बजे….सिर्फ Enterr10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर। काम की बात करें तो आम्रपाली ने हाल ही में रोजा फिल्म की शूटिंग शुरू की है। इसके अलावा वो निरहुआ के साथ चीख की शूटिंग भी कर रही हैं।