
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आम्रपाली दुबे का जवाब नहीं है।एक्ट्रेस फिलहाल इतनी बिजी हैं कि नए गानों से लेकर फिल्में तक कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कल ही अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा की है,जिसका नाम है-निरहुआ हिंदुस्तानी-4। फिल्म में एक्ट्रेस एक बार फिर निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के साथ दिख रही हैं।इसी बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव हैं और एक रील से गर्दा उड़ाए हुए हैं। एक्ट्रेस की रील इतनी लाजवाब है कि एक्सप्रेशन देखकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे।
View this post on Instagram
ट्रेंडिंग गाने पर बनाई रील
आम्रपाली को सोशल मीडिया पर 4.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और अपने फैंस के लिए आम्रपाली रोजाना कुछ न कुछ अपडेट करती हैं। अब एक्ट्रेस ने ट्रेंडिंग गाने पर रील बनाई है,जिसमें एक्ट्रेस होंठ के नीचे पल्लू दबाए दिख रही हैं और दिल चीर देने वाले एक्सप्रेशन भी दे रही हैं। एक्ट्रेस ने तमन्ना भाटिया के गाने “आज की रात” गाने पर रील बनाई हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस ने फुल मेकअप के साथ हैवी ज्वेलरी पहन रखी हैं और आंखों से ही सारा खेल- खेल रही हैं। फैंस को भी आम्रपाली का लुक बहुत अच्छा लग रहा है और वो उन्हें लॉलीपॉप भी रहे हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स को जानलेवा लगे एक्सप्रेशन
एक यूजर ने लिखा- मैडम जी लॉलीपॉप लागेलू। एक दूसरे ने लिखा-बहुत मस्त लग रहा है ऐप दीदी। एक अन्य ने लिखा- वाह क्या बात है,आपने तो दिल ही जीत लिया। काम की बात करें तो आम्रपाली निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव के साथ निरहुआ हिंदुस्तानी-4 में दिखने वाली हैं। फिल्म का पहला लुक आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस बार फिल्म में कुछ अलग देखने को मिलने वाला है क्योंकि पोस्टर में निरहुआ के साथ फिरंगी मेम दिख रही हैं। हालांकि फिल्म का ट्रेलर कब आएगा,इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।