
नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की लड़ाई के बारे में भला कौन नहीं जानता। लेकिन अब इस मामा-भांजे की जोड़ी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर इनके फैंस ख़ुशी से झूम उठेंगे। जी हां, हाल ही में टेलीकास्ट हुए कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में कृष्णा ने बताया कि अब उनके मामा से उनके रिश्ते धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं। लेटेस्ट एपिसोड में ऋचा अनिरुद्ध, मिनी माथुर, दीप्ति भट्टनागर और रेणुका शहाणे समेत परिजाद कोहली पहुंचीं। जहां कृष्णा एक बार फिर ‘सपना’ के अवतार में नजर आएं।
View this post on Instagram
एपिसोड के दौरान एक्ट्रेस रेणुका ने सपना से पूछा कि ‘आप इतनी पतली कैसे हो गईं?’ इस पर सपना ने कहा ‘हां 6 महीने का गैप हो गया था न।’ इसपर कपिल ने कहा- जब तुम्हें पता था कि बाकी के चैनल्स पैसा नहीं देते तो तुम वहां गई क्यों थीं?
View this post on Instagram
इसके बाद कृष्णा रेणुका से कहते हैं मैम, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं। मैंने आपकी सारी फिल्में देखी हैं। आपने हाल ही में एक फिल्म की, जिसका नाम था ‘श्री श्री गोविंदा मेरा नाम’
View this post on Instagram
कपिल इसके बाद सपना को करेक्ट करते हुए कहते हैं, फिल्म का नाम ‘गोविंदा मेरा नाम’ था। जिस पर कृष्णा कहते हैं कि वो ये नाम डायरेक्टली नहीं ले सकते हैं। वो उनके मामा हैं। इसके बाद कृष्णा झट से एक पंच लाइन मारते हुए कहते हैं- ‘पायजामा गिर जाए तो झुक के उठाने का और मामा रूठ जाए तो फट से पटाने का।’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के बीच का झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों में अब तक सुलह नहीं हो पाई है। दोनों एक दूसरे को पब्लिकली अवॉयड करते हुए भी नजर आते हैं। गोविंदा और कृष्णा दोनों को कई बार एक-दूसरे के बारे में बात करते हुए भी सुना गया है।