नई दिल्ली। छोटे पर्दे का सीरियल अनुपमा में दर्शकों को रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न मिल रहे हैं। बीते दिन तीनों से ही शो में शाह हाउस की महाभारत देखने को मिल रही है। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा की शादी को लेकर शाह हाउस में बवाल जारी है। वनराज समाज की दुहाई देता है लेकिन अनु पलटवार करते हुए कहती है कि समाज लोगों से बनता है और जैसे-जैसे वह अपने जीवन में आगे बढ़ रही है, समाज भी प्रगति करेगा। कहती साफ-साफ करती है कि वो अनुज से शादी करके रहेगी। वहीं बा अनुपमा को श्राप भी देती है।
राखी उड़ाएगी शाह परिवार का मजाक
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि काव्या कमरे में आती है और सबसे कहती है कि बाबूजी को अनुपमा की शादी करनी है तो करे लेकिन इस घर से ही क्यूं। वहीं राखी भी मजाक उड़ाती है।वनराज तब कहता है कि अनु बस चाहती है कि अनुज से उसकी शादी देखकर वो सभी जल भुन जाए। राखी कहती है कि अनु बस वनराज को उसकी शादी से जलन महसूस कराने की कोशिश कर रही है। राखी कहेगी की अनु की डोली इस घर से उठेगी तो अनुज गाना गाएगा..ले जाएंगे..ले जाएंगे दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। तभी मामाजी आते हैं और बा और वनराज को खरी खोटी सुनाते हैं। वो बताते हैं कि अनु को कैसा महसूस हुआ होगा जब उन्होंने उसे ताने मारे होंगे।
View this post on Instagram
शादी की बात करने अनुज के घर जाएंगे बाबूजी
दूसरी तरफ अनुपमा बा की कड़वी बातों को सुनकर टूट चुकी है। बाबूजी, किंजल और बाकी लोग अऩु को समझाने की कोशिश करते हैं। बाबूजी कहते हैं कि जिस घर ने उसका सम्मान छीना है उसी घर से उसकी डोली उठेगी। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बापूजी, किंजल, समर, देविका और मामाजी शादी की बात करने के लिए अनुज के घर जाते हैं। सभी लोग काफी एक्साइटेड लगते हैं। हालांकि बा और वनराज के सीने पर सांप लौट जाता है।