newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिलीज होते ही वेबसीरीज मिर्जापुर को लगा झटका, सांसद अनुप्रिया पटेल ने पीएम मोदी से की ये अपील

Mirzapur Web Series: मिर्जापुर(Mirzapur) की पहली सीरीज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। इसमें मिर्जापुर से संबंध दिखाते हुए यूपी(Uttar Pradesh) के पूर्वांचल(Purvanchal) की राजनीति और वहां के बाहुबलियों की कहानी को दिखाया गया था।

नई दिल्ली। अपने पहले सीजन से लोगों के दिलों पर छाने वाली वेबसीरीज मिर्जापुर का दूसरा सीजन आ चुका है। जहां लोग इस वेबसीरीज को लेकर तरह-तरह के रिव्यू दे रहे हैं तो वहीं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इस सीरीज का विरोध करते हुए पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए शनिवार को दो ट्वीट किए। सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपनी अपील में मिर्जापुर वेबसीरीज पर आरोप लगाया है कि इस सीरीज ने मिर्जापुर की छवि को बदनाम किया है। अनुप्रिया पटेल ने जांच की भी मांग की है और इस सीरीज के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि,”मिर्ज़ापुर ज़िले की सांसद होने के नाते मेरी माँग है कि इसकी जाँच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए।” इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और सीएम योगी को भी टैग किया है।

mirzapur season 2

आपको बता दें कि सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि, “माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है। मिर्ज़ापुर नामक Webseries के ज़रिए इसे हिंसक इलाक़ा बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज़ के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है।

Anupria Patel Mirzapur Tweet

बता दें कि मिर्जापुर की पहली सीरीज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। इसमें मिर्जापुर से संबंध दिखाते हुए यूपी के पूर्वांचल की राजनीति और वहां के बाहुबलियों की कहानी को दिखाया गया था। इस वेबसीरीज की लोकप्रियता को देखते हुए इसके निर्माताओं ने इसका दूसरा सीजन लोगों के बीच पेश किया है। हालांकि इसके रिलीज होते ही अब विवाद सामने आ रहा है।