newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

A R Rahman: ए आर रहमान ने पहले भी दिखाया है तमिल भाषा के प्रति प्रेम, अमित शाह तक से ले लिया था पंगा

A R Rahman: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ था और सिंगर ने भी बिना किसी का नाम लिए अमित शाह की टिप्पणी पर कमेंट किया था।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के फेमस सिंगर ए.आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। दोनों का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में  ए.आर रहमान अपनी पत्नी से हिंदी में नहीं बल्कि तमिल भाषा में बात करने के लिए कह रहे हैं। यूजर्स सिंगर पर हिंदी का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन ये पहला मौका नहीं है कि जब सिंगर पर हिंदी का अपमान करने का आरोप लगा हो, जिससे पहले वो हिंदी और तमिल भाषा को लेकर अमित शाह तक से टक्कर ले चुके हैं। तो चलिए पूरा मामला जानते हैं..।

हिंदी भाषा को लेकर की टिप्पणी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिंदी भाषा को लेकर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ था और सिंगर ने भी बिना किसी का नाम लिए अमित शाह की टिप्पणी पर कमेंट किया था। अमित शाह ने कहा था कि हिंदी को स्थानीय भाषा न समझाकर हमें इसे इंग्लिश के विकल्प के तौर पर देखना चाहिए। पीएम मोदी ने निर्णय लिया है कि इससे हिंदी के महत्व को बढ़ावा मिलेगा।


इसके बाद सिंगर ने तमिल देवी ‘तमिझानंगु’ की फोटो शेयर कर तमिल में कैप्शन में लिखा- ‘इनबा थमिज एंगल उरीमाई सेम्पायरुक्कु वेर’। इस पंक्ति का मतलब है- तमिल हमारे अधिकारों की मुख्य जड़ है”।


कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी किया था विरोध

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने भी अमित शाह की टिप्पणी का विरोध किया था और सिंगर का समर्थन किया था। इस मुद्दे में कई बॉलीवुड स्टार और राजनेताओं ने अपनी राय रखी थी। इससे पहले किच्चा सुदीप और अजय देवगन के बीच भी हिंदी और साउथ सिनेमा को लेकर काफी बवाल हो चुका है। इतना ही नहीं, दोनों की इस बहस का मुद्दा बॉलीवुड बनाम साउथ इंडस्ट्री बन गया था और लोग दो धड़ों में बंटे नजर आए थे।