newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AR Rahman: एआर रहमान ने बिना नाम लिए नेहा कक्कड़ को लगाई फटकार, कहा- आप होते कौन हो…

AR Rahman vs Neha Kakkar: दरअसल, इस पूरे विवाद पर राय देते समय एआर रहमान ने नेहा कक्कड़ का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर ही सही लेकिन तंज जरूर कसा। उन्होंने कहा कि जितना ज्यादा मैं इसे देखता हूं, ये उतना ही ज्यादा विकृत होता है। कंपोजर की इंटेशन विकृत हो जाती है। लोग कहते हैं- मैंने इसे री-इमेजिन किया है।

नई दिल्ली। यूं तो नेहा कक्कड़ खुद को सुर्खियों की कायनात से अलहदा रखना ही मुनासिब समझती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो अपने गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ को लेकर चर्चा में आ गईं हैं। दरअसल, उन्होंने फाल्गुनी पाठक का गाना ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिमिक्स बनाया था, जिसे सुनने के बाद फाल्गुनी इस कदर भड़क गई थी कि उन्होंने कहा कि ये गाना सुनने के बाद कहा कि, ‘मुझे उल्टी जाएगी’। उधर, नेहा के खिलाफ फाल्गुनी विधिक कार्रवाई करने का मन बना चुकी है। इसके साथ ही इस पूरे प्रकरण को लेकर म्यूजिक इंडस्ट्री से प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। जहां कुछ लोग नेहा का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग विरोध भी कर रहे है। अब ऐसी स्थिति में आपका इस पूरे विवाद पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना बिल्कुल भी मत भूलिएगा। लेकिन, आइए उससे पहले हम आपको एआर रहमान के रिएक्शन के बारे में भी बताते हैं। दरअसल, उन्होंने भी मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में इस पूरे विवाद पर अपनी राय रखी है।

neha kakkar

 

एआर रहमान ने क्या कहा?

दरअसल, इस पूरे विवाद पर राय देते समय एआर रहमान ने नेहा कक्कड़ का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने अप्रत्यक्ष तौर पर ही सही लेकिन तंज जरूर कसा। उन्होंने कहा कि, ‘जितना ज्यादा मैं इसे देखता हूं, ये उतना ही ज्यादा विकृत होता है। कंपोजर की इंटेशन विकृत हो जाती है। लोग कहते हैं- मैंने इसे री-इमेजिन किया है। तुम कौन होते हो री-इमेजिन करने वाले? मैं हमेशा किसी और के काम को लेकर सावधान रहता हूं। आपको दूसरों के काम को इज्जत देनी चाहिए और मुझे लगता है ये ग्रे एरिया है। हमें इसे सुलझाने की जरूरत है’। उन्होंने आगे कहा कि, ‘हमारा तेलुगू म्यूजिक लॉन्च था और प्रोड्यूसर ने कहा- जो भी गाने आपने और मणिरत्नम ने फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन’ के लिए बनाए हैं वे फ्रेश साउंड करते हैं। क्योंकि इनकी डिजिटल मास्टरिंग हुई है’।

ar rehman film 99 songs

इसमें पहले से वो खूबी है और हर कोई उसे सराह रहा है। इसलिए अगर हमें ये करने की जरूरत है तो हमें इसे रीक्रिएट करना है। बहरहाल, इस पूरे विवाद को लेकर इकलौते एआर रहमान का ही नहीं, बल्कि म्यजिक इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के बयान सामने आ चुके हैं। किसी ने नेहा कक्कड़ की आलोचना की है, तो किसी ने उन्हें सपोर्ट किया है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा विवाद आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है।