newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arun Govil Net Worth: रामायण के राम के कोष में है कितना धन? सीरीयल और फ़िल्मों के अलावा क्या है उनकी कमाई का ज़रिया

Arun Govil Net Worth: टेलीविजन के ओरिजिनल राम, अरूण गोविल को बीजेपी ने मेरठ से लोकसभा का टिकट दिया है। तो आईये जानते हैं कितनी है मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल की नेटवर्थ।

नई दिल्ली। अरुण गोविल ने एक बार एक ट्वीट में लिखा था कि उन्हें कभी किसी सरकार ने किसी अवार्ड या पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया है। ना तो राज्य सरकार ने, ना ही केंद्र सरकार ने। उन्होंने आगे लिखा “मैं उत्तर प्रदेश से हूँ लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने मुझे कभी कोई सम्मान नहीं दिया। मैं महाराष्ट्र में पचास साल से हूँ। लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।”इस ट्वीट में रामायण के राम अरुण गोविल का दर्द साफ़ छलका था। लेकिन अंततः 66 साल की उम्र में उन्हें सम्मान मिल ही गया। ये सम्मान उन्हें बीजेपी ने दिया है।बीजेपी ने अरुण गोविल को मेरठ से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।ऐसे में लोग ये जानने को बेहद उत्सुक हैं कि अरुण गोविल के पास कितना पैसा है। तो चलिए हम उनकी कमाई, करियर ग्राफ और नेट वर्थ का पूरा-लेखा जोखा बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)


अरुण गोविल का करियर ग्राफ़:

अरूण गोविल ने अपने करियर की शुरुआत 1977 में “पहेली”फ़िल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने “सावन को आने दो” और “ससुराल” जैसी कई फिल्में की। लेकिन उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो जाने की वजह से उनका करियर ग्राफ़ नीचे जाने लगा। फ़िर उन्होंने टेलीविज़न का रूख किया और सागर आर्ट्स के लिए विक्रम और बेताल सीरियल में काम किया। इसके बाद उन्हें “रामायण” में राम का चरित्र निभाने का मौक़ा मिला।“रामायण” की ऐतिहासिक सफलता ने अरुण गोविल को भारत का सबसे बड़ा और चहेता टीवी स्टार बना दिया।स्टारडम के साथ-साथ अरुण गोविल को सम्मान और प्यार इतना मिला जितना, अब तक भारत के किसी एक्टर को नहीं मिला है। आज तक जनता ने किसी एक्टर के पैर नहीं छुए होंगे लेकिन अरुण गोविल के पैर छूने के लिए भारत की जनता आज भी तत्पर रहती है क्योंकि लोग उनमें राम की छवि देखते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)


अरूण गोविल की कमाई का ज़रिया:

वैसे तो अरूण गोविल ने सालों फ़िल्मों और टीवी सीरियल में काम करके काफ़ी कमाया है। लेकिन आजकल उनकी कमाई का मुख्य ज़रिया हो गया है वेब सीरीज़। बीच-बीच में वह फ़िल्मों में चरित्र अभिनय भी करते हैं। हाल ही में वो Article 370 में नज़र आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arun Govil (@siyaramkijai)


अरूण गोविल की कुल नेटवर्थ:

कई वेबसाइट्स और न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक आजकल वह एक फ़िल्म के लिए 50 से 80 लाख लेते हैं। Oh My God 2 और Article-370 में अरूण गोविल की फीस इसी के आस-पास बताई जाती है। इसके अलावा वो वेब सीरीज़ में काम करते हैं जिसमें Per Day के हिसाब सेPayment होती है। अलग-अलग रिपोर्ट्स की मानें तो अरूण गोविल की सालाना आय 10-12 लाख है । लेकिन 2023-2024 में अरूण गोविल ने काफी काम किया है इसलिए मीडीया में बताई गई उनकी कमाई का आंकड़ा काफ़ी कम लगता है। मुंबई के अंधेरी इलाक़े में अरूण गोविल का अपना घर है जो काफ़ी बड़ा है। इसके अलावा उन्होंने 2023 में एक लग्जरी कार भी खरीदी है जिसकी कीमत 60 लाख बताई जाती है।