newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Beta: मां का किरदार मिलने पर फूट-फूट कर रोईं थी अरुणा ईरानी,बताया घर चलाने के लिए करती थी छिछोरे…

Beta: कुछ एक्ट्रेसेस ने लड़की से लेकर मां का किरदार भी पर्दे पर बखूबी निभाया है। ऐसी की एक जानी मानी अदाकारा हैं अरुणा ईरानी। जिन्होंने पर्दे पर अपनी छाप छोड़ रखी है। एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर निगेटिव से लेकर पॉजिटिव रोल प्ले किए हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी और फिल्मी करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे फिल्म बेटा ने उनकी जिंदगी बदल दी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में कई ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने लंबे समय तक काम किया है। कुछ एक्ट्रेसेस ने लड़की से लेकर मां का किरदार भी पर्दे पर बखूबी निभाया है। ऐसी की एक जानी मानी अदाकारा हैं अरुणा ईरानी। जिन्होंने पर्दे पर अपनी छाप छोड़ रखी है। एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर निगेटिव से लेकर पॉजिटिव रोल प्ले किए हैं। अब एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी और फिल्मी करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे फिल्म बेटा ने उनकी जिंदगी बदल दी। बता दें कि आज अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म बेटा ने 30 साल पूरे कर लिये हैं। अनिल कपूर ने भी इस मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और माधुरी दीक्षित की थ्रोबैक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों ही काफी यंग लग रहे हैं।

बेटा ने पूरे किए 30 साल

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में अरुणा ने फिल्म से जुड़े कई राज खोले। फिल्म बेटा को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि जब मुझे ये रोल मिला था तो मैंने रोने लगी थी क्योंकि इससे पहले मैंने फिल्मों में सिर्फ छिछोरे टाइप के रोल किये थे। बेटा में मां का किरदार निभाना मेरा सपना था क्योंकि मैंने पहले ही इस फिल्म का तमिल वर्जन देखा था। मैं पहले से ही इस तरीके के रोल प्ले करना चाहती थी। एक्ट्रेस ने बताया कि इंद्र कुमार ने फिल्म बनाने की घोषणा की तो उन्होंने मुझे रोल ऑफर करने से पहले माला सिन्हा, वहीदा रहमान और शर्मिला टैगोर को ये रोल ऑफर किया था क्योंकि रोल नेगिटिव था इसलिए किसी भी एक्ट्रेस ने इसे करने से इनकार कर दिया।

एक्टर ने बयां किया अपना दर्द

अरुणा ने बताया कि उन्होंने ठान लिया था कि वहीं ये रोल करेंगी। मैंने अपने भाई इंदर से इसके लिए बात भी की थी लेकिन वो मुझे ये रोल देने के लिए तैयार नहीं था। मैंने कहा कि अगर घर वाले ही मेरे काम पर भरोसा नहीं करते हैं तो बाहर क्या ही होगा। हालांकि बाद में ये रोल मेरी झोली में गिरा तो मैं खूब रोई थी। घर चलाने के लिए पहले मैं शक्ति कपूर और कादर खान के साथ छिछोरे रोल प्ले करती थी।