newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BB OTT 2 Highlights: अभिषेक के कैप्टन बनते ही घर में आया भूचाल, मनीषा ने की बूट पॉलिश तो भड़क गए अविनाश, राशन पर भी मचा बवाल

BB OTT 2 Highlights: अभिषेक के घर का कैप्टन बनते ही घर का मौसम बदलने वाला है। ऐसा इसीलिए क्योंकि बिग बॉस के नए टास्क के दौरान कुछ ऐसा होने वाला है जिससे घर में भूचाल आ जाएगा। दरअसल, कैप्टन बनने के बाद अभिषेक अपनी दोस्त मनीषा से कुछ ऐसा करने को कहेंगे जिसके बारे में घरवालों ने भी कभी नहीं सोचा था। तो चलिए आपको बताते है बिग बॉस के रीसेंट एपिसोड के बारे में विस्तार से…

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 अब अपने आखिरी दौर में है। अभिषेक मल्हान इस सीजन के आखिरी कैप्टन और पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं। अभिषेक ने पूजा भट्ट को कड़ी टक्कर देते हुए टिकट टू फिनाले जीतकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अभिषेक के घर का कैप्टन बनते ही घर का मौसम बदलने वाला है। ऐसा इसीलिए क्योंकि बिग बॉस के नए टास्क के दौरान कुछ ऐसा होने वाला है जिससे घर में भूचाल आ जाएगा। दरअसल, कैप्टन बनने के बाद अभिषेक अपनी दोस्त मनीषा से कुछ ऐसा करने को कहेंगे जिसके बारे में घरवालों ने भी कभी नहीं सोचा था। तो चलिए आपको बताते है बिग बॉस के रीसेंट एपिसोड के बारे में विस्तार से…

अभिषेक के कैप्टन बनने के बाद बिग बॉस अभिषेक को घर का राशन पाने के लिए टास्क देते हैं। टास्क के अनुसार बिग बॉस अभिषेक को 3 अलग-अलग तरह की गलतियां बताते हैं और पूछते हैं कि ‘आपके हिसाब से इन गलतियों के लिए किस घरवाले को सजा मिलनी चाहिए?’ बिग बॉस इसके बाद अभिषेक से पूछते है घर में किसने बुराई से गेम खेला है और जिसको साफ-सफाई की जरुरत है? इसपर अभिषेक बेबिका का नाम लेते है। इसके बाद बेबिका को कपड़े धोने की सजा दी जाती है जिसे बेबिका पूरा करती हैं।

बिग बॉस का दूसरा सवाल था अभिषेक से कि- ‘आपके हिसाब से ऐसा कौन सा सदस्य है, जिसकी चमक फीकी पड़ी है। वो जब आया था तब ज्यादा एंटेरटेनिंग था लेकिन पिछले कुछ दिनों से वो कहीं खो गया है?’ इस पर अभिषेक अपनी दोस्त मनीषा का नाम लेते हैं। अभिषेक कहते हैं- ‘मनीषा में टॉप 2 तक जाने का पोटेंशियल है और वो चाहते हैं कि मनीषा अपने आप में दोबारा वो चमक लेकर आएं और फाइनल में एंट्री करे।’ इसके बाद मनीषा को बूट पॉलिश करने की सजा मिलती है। जिसे मनीषा पॉजिटिवली लेकर अपनी सजा पूरी करती हैं। हालांकि, अभिषेक द्वारा मनीषा का नाम लेने से पूजा भट्ट और उनके पाले के सदस्य थोड़े शॉक्ड जरूर हो जाते हैं। क्योंकि उन्होंने सोचा होता है कि अभिषेक गेम फेयर नहीं खेलेंगे और मनीषा या एल्विश को सजा नहीं देंगे। हालांकि अभिषेक के मनीषा का नाम लेने से मनीषा को कोई दिक्कत नहीं होती है।

इसके बाद बिग बॉस अभिषेक को इस टास्क का आखिरी सवाल पूछते हैं कि उनके हिसाब से ऐसे कौन से दो लोग हैं जो मुंह पर तो नहीं बोलते पर पीठ पीछे जाकर बोलते हैं।’ इसपर अभिषेक जिया और अविनाश का नाम लेते हैं। इसके बाद जिया और अविनाश को जोकर बनकर लोगों पर जोक्स करने की सजा दी जाती है। लेकिन अभिषेक के द्वारा अविनाश का नाम लेने से अविनाश भड़क जाते हैं और टास्क करने से मना कर देते हैं। इसके बाद अभिषेक और अविनाश में बहस हो जाती है, जो देखते ही देखते आक्रामक झगड़े का रूप ले लेती है। अविनाश के टास्क नहीं करने का नतीजा ये होता है कि घर वालों को बिग बॉस की तरफ से इस बार भी बस बेसिक राशन ही मिल पाता है और अभिषेक अपने प्रीमियम राशन लेने के अभियान में फेल हो जाते हैं।