newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने मनाई तीसरी मैरिज एनिवर्सरी, शेयर की शादी की तस्वीरें

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) की शादी को गुरुवार को तीन साल पूरे हो गए। इस खास मौके पर भारती ने अपने पति को सोशल मीडिया पर अलग अंदाज में बधाई दी।

नई दिल्ली। कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiya) की शादी को गुरुवार को तीन साल पूरे हो गए। इस खास मौके पर भारती ने अपने पति को सोशल मीडिया पर अलग अंदाज में बधाई दी। साथ ही उन्होंने अपनी प्री-वेडिंग से लेकर वेडिंग तक की कई तस्वीरें शेयर की जो अब तक लोगों के सामने नहीं आई थी। खास बात ये है कि दोनों की इन तस्वीरों को पर काफी पंसद किया जा रहा है।

bharti harsh2

ये तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही रोमांटिक कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, ”प्यार इस बारे में नहीं है कि आप कितने दिन, कितने महीने और कितने साल से साथ हैं। प्यार का मतलब यह है कि आप हर दिन एक-दूसरे को कितना प्यार करते हैं। हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी माई लव। बहुत-बहुत धन्यवाद।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)

भारती के अलावा इस खास मौके पर हर्ष ने भी अपनी पत्नी को रोमांटिक अंदाज में विश किया। उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ”एक अच्छी शादी को आप तलाशते नहीं है, यह कुछ ऐसी है जिसे आप बनाते हैं और आपको इसे हमेशा बनाते रहना है। हैप्पी एनीवर्सरी माय लव भारती सिंह।”

इससे पहले ये कपल आदित्य नारायण के वेडिंग रिसेप्शन स्पॉट किया गया था। जहां दोनों अपने दोस्त के रिसेप्शन में काफी मस्ती कर रहे थे। खास बात ये थी कि भारती और हर्ष के जेल से आने के बाद दोनों को साथ में पहली बार देखा गया था।

bharti harsh

ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुआ था कपल

आपको बता दें कि बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो खत्म करने की कोशिश कर रही है। इस कपल के घर भी एनसीबी ने छापेमारी की थी, जिसमें 86.5 ग्राम गांजा बरामद किया गया था। इसके बाद दोनों को पूछताछ के लिए एजेंसी अपने साथ ले गई थी, जहां दोनों ने ड्रग्स के सेवन की बात को कबूल कर लिया था। इसके बाद कपल को 21 नवंबर में गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन बाद में दोनों को 15-15 हजार रुपये के मुचलके पर एक मजिस्ट्रेटी अदालत ने जमानत दे दी थी।