नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव और रति पांडे की फिल्म रंग दे बसंती भले ही 7 जून को रिलीज हो चुकी है लेकिन फिल्म के लेकर चर्चा बंद हो नहीं हो रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है लेकिन अब फिल्म का नया गाना सोशल मीडिया पर छा गया है। गाने इतना ज्यादा इमोशनल है कि आप उसे देखने और सुनने के बाद अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
आंखों में आंसू लगा देगा नया गाना
सोशल मीडिया पर रंग दे बसंती का नया गाना हीक भर निहार दा रिलीज हो चुका है और गाने को रिलीज के साथ ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। गाने में रति पांडे और खेसारी लाल यादव का बुढ़ापा वाला मिलन दिखाया गया है। गाने में खेसारी लाल यादव सालों पर फौज से लौटकर आते हैं और रति पांडे को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है कि खेसारी जिंदा है और घर वापस आ गए हैं,वो खेसारी को छूकर खुद को यकीन दिलाने की कोशिश करती हैं। दोनों की ही आंखों में आंसू हैं और सालों बाद मिलन की खुशी भी। गाने के लिरिक्स बहुत ज्यादा भाव-विभोर करने वाले हैं।
View this post on Instagram
आज ही रिलीज हुआ है गाना
हीक भर निहारे द गाना आज सुबह ही रिलीज हुआ है और गाने को खेसारी लाल यादव, कल्पना पटोवारी ने गाया है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में खेसारी लाल यादव, रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी समेत कई स्टार्स हैं। फिल्म को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है,जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह हैं..।