newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bhojwood: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू को मिला बेस्ट एक्टर ‘ग्रीन सिनेमा अवार्ड’

Bhojwood: प्रदीप पांडेय चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) कई पुरस्कार पा चुके हैं। ग्रीन सिनेमा अवार्ड (Green Cinema Award) पाकर उत्साहित चिंटू ने कहा कि वे दर्शकों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें हमेशा खूब प्यार दिया। उन्होंने यह पुरस्कार दर्शकों को समर्पित करते हुए कहा कि यह मेरा नहीं दर्शकों का अवार्ड है। उन्होंने कहा कि दर्शकों के कारण ही कोई फिल्म हिट होती है।

पटना/मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू को शानदार अभिनय और भोजपुरी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इस वर्ष का बेस्ट एक्टर का ग्रीन सिनेमा अवार्ड देकर नवाजा गया है। यह अवार्ड मुम्बई के ठाणे इलाके में आयोजित ग्रीन सिनेमा अवार्ड समारोह में दिया गया।

Pradeep Pandey Chindu Bhojpuri Actor

इससे पहले भी प्रदीप पांडेय चिंटू कई पुरस्कार पा चुके हैं। ग्रीन सिनेमा अवार्ड पाकर उत्साहित चिंटू ने कहा कि वे दर्शकों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें हमेशा खूब प्यार दिया। उन्होंने यह पुरस्कार दर्शकों को समर्पित करते हुए कहा कि यह मेरा नहीं दर्शकों का अवार्ड है। उन्होंने कहा कि दर्शकों के कारण ही कोई फिल्म हिट होती है।

Pradeep Pandey Chindu Bhojpuri Actor

चिंटू ने ग्रीनसिनेमा अवार्ड के आयोजकों का भी आभार जताया।

Pradeep Pandey Chindu Bhojpuri Actor

उन्होंने कहा कि यह आयोजन स्वच्छ भारत, हरित भारत के तहत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरियाली के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए है। इस आयोजन के उद्देश्यों की उन्होंने तारीफ की।

Pradeep Pandey Chindu Bhojpuri Actor

चिंटू हाल ही में अपनी होम प्रोडक्शन की फिल्म शूटिंग पूरी कर नई फिल्म ‘लभ विवाह डॉट कॉम’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू कर दी है।