newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bigg Boss: जान कुमार के बयान पर MNS का अल्टीमेटम, मांगें माफी वरना रोक देंगे शूटिंग

Bigg Boss News: अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या जान कुमार(Jaan Kumar) अपने इस बयान पर सफाई पेश करेंगे? इन सवालों के जवाब भी आने वाले एपिसोड्स में ही साफ हो पाएगा।

नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस का विवादो से नाता कोई नया नहीं है। इसके हर सीजन में विवाद देखने को मिले हैं, इस बार भी अब नया विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि बिग बॉस के प्रतिभागी जान कुमार का बयान राजठाकरे की पार्टी MNS को अच्छा नहीं लगा है और माफी मांगने की बात कही है। MNS ने यहां तक कहा है कि अगर जान कुमार ने माफी नहीं मांगी तो वे बिग बॉस की शूटिंग को रोक देंगे। गौरतलब है कि जान कुमार ने मराठी भाषा को लेकर कहा कि, उन्हें मराठी भाषा से चिढ़ है, इसलिए उनसे हिंदी भाषा में ही बात की जाए। इसी बात को लेकर बिग बॉस को बंद करने की मांग हो रही है। इस बयान को लेकर MNS की तरफ से फिल्म विभाग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने जान कुमार को खुली धमकी दे दी है। उन्हें एक कीड़ा कहा गया है, बोला गया है कि अब वे यहां पर काम नहीं कर पाएंगे।

Jan Kumar singer

अमेय की तरफ से कई ट्वीट किए गए हैं एक ट्वीट में वे कह रहे हैं-  जान कुमार सानू अगर 24 घंटे में माफी नहीं मांगते हैं तो बिग बॉस शो की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी और जान सानू को काम कैसे मिलता है आगे इसे भी हम देखेंगे।

Ameya Bigg boss

इसके अलावा एक और ट्वीट कर अमेय ने जान कुमार को पीटने की भी धमकी दे डाली है। ट्वीट में लिखा है- मैं देखता हूं मुंबई में रहकर तेरा करियर कैसे बनता है. बहुत जल्दी तुझे भी चिढ़ होगी। हम मराठी तुझे पीटेंगे। बता दें कि अमेय ने ये भी कहा है कि इन गद्दारों का असली चेहरा ऐसे बयानों की वजह से सामने आ जाता है। सोशल मीडिया पर क्योंकि मराठी भाषा को लेकर बवाल हुआ है, इसलिए जान कुमार को समर्थन तो दूर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। इस विवाद पर महाराष्ट्र सरकार में गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी भी इंसान को उसकी भाषा में बोलने से नहीं रोका जा सकता है।

वैसे शिवसेना नेता Pratap Sarnaik ने भी जान कुमार की कड़े शब्दों में निंदा की है। ट्वीट में लिखा है-बिग बॉस सीरीज की शूटिंग महाराष्ट्र में हुई थी, मराठी लोगों की वजह से टीआरपी बढ़ती है। अगर गायक कुमार सानू का बेटा, जिसने महाराष्ट्र में अपना करियर बनाया है, मराठी से नफरत और अपमान करता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या जान कुमार अपने इस बयान पर सफाई पेश करेंगे? इन सवालों के जवाब भी आने वाले एपिसोड्स में ही साफ हो पाएगा। अभी के लिए तो जान कुमार का राजनीतिक गलियारों में काफी विरोध हो रहा है।